राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेटी के आशियाने और उधारी चुकाने के लिए बैंक से निकाले 1.40 लाख रुपए...पलक झपकते गाढ़ी कमाई गायब - rajasthan hindi news

डूंगरपुर में एक शिक्षक के 1 लाख 40 हजार रुपए बदमाशों ने चुरा लिए. पीड़ित शिक्षक वासुदेव ने सागवाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

शिक्षक के पैसे चोरी, stealing teacher money in dungarpur
शिक्षक के 1 लाख 40 हजार रुपए बदमाशों ने चुराए

By

Published : Sep 1, 2021, 8:51 PM IST

Updated : Sep 1, 2021, 9:39 PM IST

डूंगरपुर. सागवाड़ा नगर में बुधवार को बदमाशों ने बैंक के बाहर से एक शिक्षक से 1 लाख 40 हजार रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. बैग में आधा तोला सोने के आभूषण भी थे, जो रुपयों के साथ ही चोरी हो गए. घटना के बाद अब पुलिस बैंक समेत आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिसमें तीन बदमाश दिखाई दे रहे हैं.

पढ़ेंःदिन में खेत की रखवाली के नाम पर डेरा डालते और रात में करते थे चोरी..भील गैंग के 8 सदस्य गिरफ्तार

पीड़ित शिक्षक वासुदेव ने सागवाड़ा थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उन्होंने 1 लाख 40 हजार रुपए सागवाड़ा के एसबीआई बैंक से निकाले थे. पैसों को बैग में रखा और बैंक से बाहर निकलकर बैग को बाइक के पीछे एंगल में रखा और फिर बाइक स्टार्ट करने के लिए जाने लगे.

इसी दौरान पीछे से किसी ने रुपयों से भरा बैग चुरा लिया. कुछ दूर आगे जाने के बाद पता चला कि बैग चोरी हो गया है. जिसके बाद बाइक वहीं रोककर आसपास तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसके बाद वह वापस बैंक में गया और बैंककर्मियों को भी जानकारी दी.

शिक्षक वासुदेव बलाई ने बताया कि 1.40 लाख रुपयों में से 1 लाख रुपए उसे बड़ी बेटी निशा को घर बनाने के काम के लिए देने थे. जबकि 40 हजार रुपए से उधारी चुकानी थी. उसी बैग में मां के आधा तोले सोने की डोडी भी थी, जिसे भी बदमाश ले गए. घटना के बाद पीटीआई वासुदेव सागवाड़ा थाने पंहुचे और पुलिस को घटना के बारे में बताया.

पढ़ेंःभीलवाड़ा कांस्टेबल हत्या मामला: तस्करों से सांठगांठ रखने वाले 2 पुलिसकर्मी गिरफ्तार

पुलिस ने घटना को लेकर बैंक और उसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें 3 युवक नजर आ रहे हैं. वासुदेव के बाहर निकलते ही बदमाश भी बाहर आ गए और फिर बैग लेकर रफूचक्कर हो गए. पुलिस अब बदमाशों की तलाश में जुट गई हैं.

शारीरिक शिक्षक वासुदेव ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस से 1 लाख 81, 253 रुपए आए थे. इन्ही रुपयों से वह 50 हजार की उधारी चुकाने वाले थे. जबकि बेटी निशा के घर के काम के लिए 1 लाख रुपए उधार देने वाले थे. दामाद के विदेश में रहने के कारण बेटी के घर का कामकाज भी वे ही देखते थे. पीड़ित वासुदेव ने बताया कि उसने पिछले महीने ही पत्नी और मां के आभूषण भी उधारी में खरीदे थे. जिसके रुपए भी चुकाने बाकी हैं.

Last Updated : Sep 1, 2021, 9:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details