डूंगरपुर. NH 8 पर एक बार फिर स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. सुबह तक पुलिस एक्शन मोड में नजर आई और हाइवे से करीब 3 किलोमीटर तक उपद्रवियों को खदेड़ दिया लेकिन एक बार फिर उपद्रवियों ने पथराव शुरू कर दिया. इससे पुलिस को फिर से जान बचाकर भागना पड़ा है. अब पुलिस भी उपद्रवियों के बढ़ते पथराव के कारण आगे बढ़ने से कतरा रही है.
शिक्षक भर्ती 2018 में अनारक्षित 1167 पदों को एसटी वर्ग से भरने की मांग को लेकर उपद्रवियों ने गुरुवार शाम 4 बजे से NH-8 पर कांकरी डूंगरी से लेकर मोतली मोड़ तक 7 किलोमीटर तक हाइवे जाम कर रखा है. एसपी जय यादव के नेतृत्व में पुलिस हाइवे पर मोर्चा संभाले हुए है. पुलिस तनावपूर्ण स्थिति को काबू में करने का प्रयास कर रही है. इसी के चलते एसपी के साथ भारी संख्या में सशत्र पुलिस बल उपद्रवियों को खदेड़ते हुए कुछ आगे बढ़ी.
उपद्रवियों के पथराव के जवाब में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और रबड़ बुलेट से फायर किए. जिस कारण एक बार उपद्रवी पीछे हटे और फिर से काकरी डूंगरी पर चढ़ गए. इस दौरान पुलिस ने वहां से भी खदेड़ने का प्रयास किया लेकिन उपद्रवियों ने पहाड़ियों से गोफन के जरिये जोरदार पथराव कर दिया. जिसमें एक बार फिर कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.