डूंगरपुर.जिले के आसपुर थाना क्षेत्र में अजमेर निवासी एक युवक से शेयर मार्केट में मुनाफे के नाम पर 50 हजार की ठगी का मामला सामने आया है. युवक से 50 हजार रुपए लेकर बांसवाड़ा निवासी दो बदमाश युवक ने उसके बदले 3 लाख के चिल्ड्रेन बैंक के नोट देकर फरार हो गए. पीड़ित युवक की सोशल मीडिया से बदमाशों से दोस्ती हुई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डूंगरपुर जिले के आसपुर थाने के सब इंस्पेक्टर भवानी शंकर ने बताया कि अजमेर निवासी भूपेन्द्र सिंह ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में भूपेंद्र सिंह ने बताया कि इंस्ट्रग्राम पर उसकी दोस्ती बांसवाडा निवासी अंकित से हुई थी. अंकित ने उसे शेयर मार्केट में पैसा लगाकर डेढ़ से दोगुना तक मुनाफा कमाने का लालच दिया. इस पर भूपेन्द्र अंकित के झांसे में आ गया, जिसके चलते अंकित ने उसे कल आसपुर बुलाया.