राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में शर्मनाक घटना: 13 साल की नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - डूंगरपुर रेप केस

डूंगरपुर के दोवड़ा थाना क्षेत्र में एक 13 साल की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. नाबालिग को डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं पुलिस दुष्कर्म के आरोपी की तलाश में जुट गई है.

dungarpur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  rape case in dungarpur,  दोवड़ा थाना क्षेत्र, डूंगरपुर रेप केस
नाबालिग से दुष्कर्म

By

Published : Jul 29, 2020, 12:13 PM IST

डूंगरपुर. जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना हुई है. 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक 13 साल की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना हुई. बुधवार सुबह नाबालिग घर पर बेहोश हालत में मिली. जिसके बाद नाबालिग को डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं पुलिस दुष्कर्म के आरोपी की तलाश में जुट गई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोवड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक नाबालिग बेटी अपने 3 भाई-बहनों के साथ बीती रात को घर पर अकेली थी. मां के साथ ही पिता उसके पीहर गए हुए थे. इस बीच बच्चे रात को खाना खाने के बाद सो गए. इसी दरम्यान आधी रात को आरोपी उसके घर आया और 13 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद नाबालिग को गंभीर हालत में छोड़कर फरार हो गया.

पढ़ेंः डूंगरपुर: नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 10 साल की सजा

बुधवार सुबह पड़ोस में रहने वाली चाची उसके घर पंहुची तो छात्रा बेहोश हालत में मिली. इसके बाद घर मे सोए दूसरे बच्चों से पूछा तो उन्होंने पूरी घटना बताई. जिसके बाद नाबालिग को गंभीर हालत में बनकोडा अस्पताल लेकर गए, जहां से उसे डूंगरपुर जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया.

नाबालिग को डूंगरपुर अस्पताल के एमसीएच में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है. वहीं सूचना पर दोवड़ा थाना पुलिस मौके पर पंहुची और मामले में जानकारी लेने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि आरोपी उनके घर पर आता-जाता था, जिस कारण उनकी पहचान थी. वहीं आरोपी शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details