आसपुर (डूंगरपुर). जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग प्रेमी युगल के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दोनों के शव खेत में एक ही पेड़ से लटके हुए थे. जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. पुलिस ने दोनों के शव मोर्चरी में रखवा दिए हैं.
क्या है पूरा मामला
जिले के आसपुर में नाबालिग प्रेमी युगल ने खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लड़का और लड़की के शव एक ही फंदे पर लटके हुए थे. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया. जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों के शवों को नीचे उतारा और जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने मृतक नाबालिगों की पहचान कर ली है. दोनों के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है. अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस बुधवार को शवों का पोस्टमार्टम करवाएगी. जिसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे.