डूंगरपुर.प्रभारी मंत्री राजेंद्र यादव गुरुवार सुबह जिला कोविड अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. उनके साथ जिला कलेक्टर कानाराम भी थे. मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. जेएम जडेजा, अधीक्षक डॉ. श्रीकांत असावा और पीएमओ डॉ. कांतिलाल मेघवाल ने उऩका स्वागत किया. इसके बाद मंत्री ने कोविड अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड, सैंपल संग्रहण केंद्र, निगेटिव वार्ड, पॉजिटिव वार्ड और आईसीयू का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने आइसोलेशन में भर्ती मरीजों से संवाद किया और यहां दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.
इस दौरान प्रभारी मंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कोविड अस्पताल की व्यवस्थाओं की सराहना की और डॉक्टरों को हर बेहतर सुविधा देने के निर्देश दिए. चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना आंकड़े जारी नहीं करने के सवाल पर मंत्री ने अजीबो-गरीब बयान दिया. मंत्री ने कहा की केंद्र सरकार ने ही आंकड़े रोक दिए हैं, इसके बाद मंत्री ने संभलते हुए कहा कि आंकड़े तो जारी हो रहे हैं. वहीं, जिला स्तरीय और राज्य से जारी होने वाले आकड़ों में बड़ा अंतर होने के सवाल पर मंत्री ठीक से जवाब भी नहीं दे पाए.
यह भी पढ़ें:भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री ने 25 संगठनात्मक जिलों का दौरा किया पूरा, तैयार की जा रही रिपोर्ट