राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कृषि विधेयक से होगा पूंजीपतियों को फायदाः राजेंद्र यादव - राजेंद्र यादव का केंद्र सरकार पर निशाना

डूंगरपुर के प्रभारी मंत्री राजेंद्र यादव गुरुवार को जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे. इस बाच उन्होंने कांग्रेस की बैठक लकेर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कृषि विधेयक के जरिए पूंजीपतियों को फायदा पंहुचाना चाहती है.

Dungarpur news, Rajendra Yadav, Agriculture bill
डूंगरपुर प्रभारी मंत्री ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Sep 24, 2020, 4:32 PM IST

डूंगरपुर. जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र यादव गुरुवार को जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने वागड़ गांधी वाटिका हॉल में कांग्रेस की बैठक ली और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने पंचायतीराज चुनाव और नगर निकाय चुनावों में मजबूती से जुटने का आह्वान किया है.

डूंगरपुर प्रभारी मंत्री ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

प्रभारी मंत्री यादव ने कहा कि कांग्रेस एक परिवार है, जिसमें कोई विधायक, जिला प्रमुख तो कोई प्रधान बनकर काम करता है, लेकिन कांग्रेस में कोई बड़ा-छोटा नहीं होता है. उन्होंने कहा कि पहले हम सब कांग्रेस के कार्यकर्ता है. इसलिए एकजुट होकर कार्य करना है. प्रभारी मंत्री ने कहा कि नोटबंदी से लेकर आज कोरोना काल तक केंद्र की मोदी सरकार ने हमेशा जनता के खिलाफ निर्णय लिया है, जिससे जनता परेशान हुई है.

प्रभारी मंत्री ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कृषि विधेयक देश के किसानों के खिलाफ है. इससे देश के किसानों का शोषण होगा और पूंजीपति मुनाफा खाएंगे. देश में जमाखोरी के साथ ही भ्रष्टाचार बढ़ेगा, जिससे किसान चिंतित है, लेकिन कांग्रेस सरकार देश के किसानों के साथ खड़ी है.

यह भी पढ़ें-Special : कोरोना ने तोड़ी रेल प्रशासन की कमर, ट्रेन संचालन के साथ कुली-वेंडर का काम भी ठप

इस दौरान मंत्री ने आगामी पंचायतीराज और नगर निकाय चुनावो को लेकर कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओ का आमजन तक पंहुचाने के निर्देश दिए हैं. इस अवसर पर पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश खोडनिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details