राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री यादव को सुनाई खरी-खोटी, पंचायत पुनर्गठन में एक भी पंचायत समिति नहीं बनने पर छलका दर्द

डूंगरपुर के प्रभारी मंत्री राजेंद्र यादव ने बुधवार को कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ली. बैठक में दिल्ली में आयोजित होने वाली कांग्रेस की भारत बचाओ रैली के संबंध में चर्चा की गई. कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कहा कि विधानसभाओं में एक-एक पंचायत समिति नहीं बनी तो रैली को भूल जाए.

कांग्रेस मीटिंग, Rajendra Yadav, कांग्रेस कार्यालय, डूंगरपुर
राजेंद्र यादव ने बुधवार को कांग्रेस कार्यालय में ली बैठक

By

Published : Dec 4, 2019, 5:58 PM IST

डूंगरपुर. जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र यादव बुधवार को डूंगरपुर जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान मंत्री यादव ने कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस नेताओं की बैठक ली.

राजेंद्र यादव ने बुधवार को कांग्रेस कार्यालय में ली बैठक

इस बैठक में मंत्री ने 14 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाली कांग्रेस की भारत बचाओ रेली के सम्बन्ध में चर्चा की. लेकिन बैठक शुरू होते ही जिले के कांग्रेस के पदाधिकारियों ने पंचायत पुनर्गठन के मामले में प्रभारी मंत्री राजेन्द्र यादव को आड़े हाथों लेते हुए खरी-खोटी सुना डाली. बैठक में पदाधिकारियों ने बगावती सुर अपनाते हुए साफ कर दिया कि यदि पंचायत पुनर्गठन में शेष रही 22 पंचायतों और सभी विधानसभाओं में एक-एक पंचायत समिति नहीं बनी तो रैली को भूल जाए.

पदाधिकारियों ने कहा कि 14 दिसंबर तक संशोधित अधिसूचना जारी नहीं की गई तो रैली में डूंगरपुर से एक भी कार्यकर्ता दिल्ली नहीं जाएगा. साथ ही आगामी पंचायत चुनाव की जिम्मेदारी भी सरकार की रहेगी.

यह भी पढ़ें. डूंगरपुर: राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिलास्तरीय चयन स्पर्धा, 10 खेलों के लिए चुनेंगे 189 खिलाड़ी

बैठक में प्रभारी मंत्री यादव ने विधायक गणेश घोगरा से कहा कि मुख्यंमत्री से आकर इस बारे में पैरवी करें तो वे भी भड़क गए. विधायक ने कहा कि आखिर एक ही बात को लेकर कितनी बार जयपुर जाए. इस पुरे मामले में जिला प्रभारी मंत्री राजेन्द्र यादव ने कहा की वे जयपुर जाकर प्रदेश अध्यक्ष और सीएम से बात करेंगे. आपको बता दें कि डूंगरपुर जिले में पंचायत पुनर्गठन में एक भी नई पंचायत समिति नहीं बनी है, जबकि चार पंचायत समितियों के प्रस्ताव सरकार के पास गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details