डूंगरपुर.प्रभारी मंत्री राजेंद्र यादव प्रशासन शहरों के संग शिविर में अपने संबोधन के दौरान कहा कि आज जनता ने हमें विकास के लिए चुना है, लेकिन डेढ़ साल से कोरोना के कारण कहीं न कहीं विकास के काम रुके हैं. यह समस्या केवल हमारी नहीं पूरे विश्व में है. इसके बावजूद सरकार ने प्रत्येक व्यक्ति को मदद पहुंचाने का प्रयास किया है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा रही कि लोगों की जो भी छोटी-मोटी समस्याएं हैं, उनका हाथों-हाथ समाधान हो. इसके लिए सरकार ने प्रशासन शहरों के संग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 20 विभागों के अधिकारी एक साथ बैठकर लोगों की समस्याओं को दूर करेंगे.
प्रभारी मंत्री राजेंद्र यादव ने नगर परिषद सभापति अमृत कलासुआ के स्वागत भाषण पर चुटकी लेते हुए कहा कि सभापति जी कह रहे थे कि स्वागत है आपका जो कि आज आप आए. इस पर उन्होंने कहा कि आप हमें पहले बुला लेते, हम तो बीजेपी-कांग्रेस की बात नहीं हैं, जितने के बाद तो हम सभी के हो जाते हैं. आपको भी कभी मिलना चाहिए था. ये तो चलता रहता है, उतार-चढ़ाव और विचारधारा की लड़ाई अपनी जगह है, बाकी डुंगरपुर की सेवा करो, ये मौका दिया है भगवान ने आपको. इसे आप जितना हो सके उतना लोगों की सेवा करो. इसके बाद जो मेरे लायक काम है वो आप आधी रात को याद कर लो.