राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

forest rights camp in dungarpur: प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने आदिवासी परिवारों को बांटे पट्टे, पंचायत सहायकों ने की नियमितीकरण की मांग - प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने डूंगरपुर में बांटे पट्टे

डूंगरपुर में बिछीवाड़ा के आमझरा में वनाधिकार शिविर (forest rights camp in dungarpur) का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने 325 आदिवासी परिवारों को पट्टा (Bhanwar Singh Bhati distributed lease to tribal families) बांटा. इस दौरान पंचायत सहायकों ने की नियमितीकरण की मांग को लेकर नारेबाजी भी की.

forest rights camp in dungarpur
प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने डूंगरपुर में बांटे पट्टे

By

Published : Dec 20, 2021, 3:17 PM IST

डूंगरपुर. राजस्थान सरकार के तीन साल पूरे होने पर सोमवार को बिछीवाड़ा के आमझरा में वनाधिकार शिविर (forest rights camp in dungarpur) आयोजित किया गया. शिविर में प्रभारी मंत्री के भाषणके लिए खड़े होते ही सभा में मौजूद पंचायत सहायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी. आमझरा में शिविर के दौरान 325 लोगों को वनाधिकार पट्टा वितरित करने के बाद प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री भंवरसिंह भाटी (Bhanwar Singh Bhati distributed lease to tribal families) ने भाषण दिया.

इस दौरान सभा में एक तरफ बैठे पंचायत सहायक उठ खड़े हुए और नारेबाजी शुरू कर दी. पंचायत सहायक संघ जिंदाबाद के नारे लगते रहे. प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने पंचायत सहायकों से बातचीत की. पंचायत सहायकों ने कहा कि सरकार ने चुनाव के समय उन्हें नियमित करने का वादा किया था, लेकिन तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद अब तक स्थाई नहीं किया गया है. सरकार उनकी मांगों को पूरा कर स्थाई करे. इस पर प्रभारी मंत्री ने मामले को लेकर सरकार से वार्ता कर समाधान करने का भरोसा दिलाया. इसके बाद पंचायत सहायकों ने नारेबाजी बंद करते हुए सभा में बैठ गए.

पढ़ें.Public hearing at Rajasthan Congress Headquarter: जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या पहुंची घुमंतू महिलाएं...पुलिस ने रोका बाहर

कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री ने खजूरी, डेडली, धर्मादि, आसियावाव, झालण, जगाबोर, मालमाथा समेत कई गांवों के 325 आदिवासी परिवारों को वन अधिकार के पट्टे वितरित किए. वहीं उन्होंने कहा कि सरकार तीन सालों में जनता की उम्मीदों पर खरा उतरी है. सरकार ने लोगों से जो वादे किये थे उसे पूरा किया है और आने वाले दो सालों में अधूरे सभी कार्यों को भी पूरा करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details