राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जल संरक्षण में डूंगरपुर जिला देश के दूसरे जिलों के लिए एक मिसाल : शेखावत - डूंगरपुर न्यूज

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को डूंगरपुर में आयोजित जल संचय कार्यक्रम में हिस्सा लिए. इस कार्यक्रम के दौरान शेखावत ने डूंगरपुर नगरपरिषद के कार्यों की तारीफ की. वहीं जल शक्ति अभियान की जानकारी दी.

Gajendra Singh Shekhawat in dungarpur, डूंगरपुर में जलशक्ति कार्यक्रम
जल संचय कार्यक्रम में पहुंचे शेखावत

By

Published : Dec 18, 2019, 7:52 AM IST

डूंगरपुर.केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मंगलवार देर शाम को डूंगरपुर पंहुचे. प्रेस वार्ता के बाद उन्होंने रोटरी क्लब की ओर से आयोजित जल संचय कार्यक्रम में हिस्सा लिया. साथ ही वहां मौजूद लोगों से जल संचय सहित कई मुद्दों पर खुलकर चर्चा की.

राजमाता विजया राजे सिंधिया ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने डूंगरपुर नगर परिषद के कार्यों की तारीफ की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डूंगरपुर में ऐसा आलीशान ऑडिटोरियम को देखकर वे खुद अचंभित हैं. जबकि राजस्थान में बिरला ऑडिटोरियम को छोड़कर कोई भी सार्वजनिक ऑडिटोरियम इतना अच्छा बना हुआ नहीं है.

जल संचय कार्यक्रम में पहुंचे शेखावत

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डूंगरपुर नगर परिषद ने एक व्यवस्थित ढंग से डूंगरपुर के विकास को लेकर काम किया है. उन्होंने देश में चलाये जा रहे जल शक्ति अभियान में डूंगरपुर को शामिल नहीं करने के पूछे गए सवाल पर कहा कि जल शक्ति अभियान में डूंगरपुर देश के अन्य जिलों के लिए एक मिसाल है. यहां नगर परिषद द्वारा पहले से ही पारंपरिक जल स्त्रोत को संरक्षित करने का व्यवस्थित काम किया गया है. वहीं वाटर हार्वेस्टिंग के जरिये भूमिगत जल स्तर को बढ़ाने के लिए भी बेहतरीन कार्य किया जा रहा है.

ये पढ़ेंःसीरियल ब्लास्ट के बाद 60 घंटे तक घर नहीं जा पाए थे SMS के डॉक्टर्स, सुनिए तत्कालीन अधीक्षक की जुबानी वो मंजर

जल शक्ति अभियान की दी जानकारी...

जल शक्ति अभियान को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश मे 256 जिलों में 1511 ब्लॉक को शामिल किया गया है. जहां जल स्तर काफी कम है या पूरी तरह से सूख गया है. वहां पर भूमिगत जल स्तर को किस तरह से बढ़ाया जा सके. इस दिशा में काम के लिए तकनीकी टीम के माध्यम से संबंधित जिला कलेक्टर के साथ कार्यक्रम चलाया है. इससे वहां के हालात में सुधार हो सकेगा. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने रोटरी की ओर से चलाए जा रहे जल संचय अभियान में भी लोगों को जुड़ने का आव्हान किया.

ये पढ़ेंः नगर निगम में सालों से लम्बित चल रही पदोन्नतियों के जारी किए आदेश

वहीं कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद कुंवर हर्ष वर्धन सिंह ने पारंपरिक जलस्त्रोत को प्रदूषित होने से बचाने के लिए भी अभियान चलाने की बात कही. साथ ही जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने जिले की भौगोलिक स्थिति के बारे में बताते हुए कहा कि यहां बारिश में सर्वाधिक बारिश होती है. लेकिन पहाड़ी ओर पथरीली जमीन होने कारण पानी नदी, बांधो से होकर अरब सागर में चला जाता है. इसलिए जबकि गर्मियों में पानी की समस्या होती है. इसके अलावा उन्होंने पानी में फ्लोराइड की समस्या के बारे में भी बताया. इस अवसर पर रोटरी क्लब अध्यक्ष प्रकाश पंचाल ने क्लब के समाज सेवा कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए अतिथियों का स्वागत किया. वहीं क्लब सचिव पवन जैन ने संचालन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details