डूंगरपुर. जिले में भले ही जिला प्रशासन ने गुजरात से लगने वाले रतनपुर बोर्डर को सील को कर दिया हो, लेकिन गुजरात सरकार की लापरवाही के चलते गुजरात से अभी भी लोगो का पलायन नहीं रुका है. दूसरी ओर गुजरात मे लोगों की सुविधाओं को लेकर इंतजाम नहीं होने से लोग फंसे हुए है.
बता दें, कि केंद्र सरकार ने पलायन कर रहे लोगों से कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए देशभर में सभी बोर्डर सील करने के आदेश जारी किये थे. जिसके बाद गुजरात से लगते हुए डूंगरपुर के रतनपुर बोर्डर को सोमवार शाम को सील कर दिया गया था, लेकिन गुजरात सरकार केंद्र सरकार के उन आदेशो की धज्जिया उड़ाने में लगी है. गुजरात से अभी भी सैकड़ों लोग पैदल पैदल निकल रहे है और जंगल के रास्तों से होते हुए बॉर्डर क्रॉस कर रहे है. ये लोग जंगल के रास्तों से बॉर्डर क्रॉस करते हुए हाइवे पर आते हुए अपने घर लोट रहे है.