राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: मिड डे मील वर्कर्स का 11 माह से मानदेय बकाया, कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन - मिड डे मील वर्कर्स की मांग

डूंगरपुर जिले के मिड डे मील वर्कर्स शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए और बकाया मानदेय को लेकर जमकर प्रदर्शन क़िया. मिड डे मील वर्कर्स ने 11 महीने के बकाया मानदेय के भुगतान की मांग की है. वहीं, मिड डे मील वर्कर्स ने मानदेय का भुगतान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

Dungarpur News, मिड डे मील वर्कर्स का प्रदर्शन
डूंगरपुर में मिड डे मील वर्कर्स ने किया प्रदर्शन

By

Published : Feb 26, 2021, 1:38 PM IST

डूंगरपुर. जिले के मिड डे मील वर्कर्स शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए और 11 माह से बकाया मानदेय भुगतान को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. इस दौरान मिड डे मील वर्कर्स ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और भुगतान करने की मांग रखी.

डूंगरपुर में मिड डे मील वर्कर्स ने किया प्रदर्शन

पढ़ें:मातृकुंडिया किसान सम्मेलन : महापंचायत बहाना, कांग्रेस का मेवाड़ की 3 विधानसभा सीटों पर निशाना

जिला कलेक्ट्रेट पर ये प्रदर्शन मिड डे मिल वर्कर्स यूनियन के जिला अध्यक्ष नारायणलाल के नेतृत्व में किया गया. जिला अध्यक्ष नारायणलाल ने बताया कि डूंगरपुर जिले में मार्च 2020 से जिले के सरकारी स्कूलों के मिड डे मिल वर्कर्स को उनका मानदेय नहीं मिला है, जबकि केंद्र सरकार ने इस सबम्न्ध में आदेश भी जारी कर दिए हैं. डूंगरपुर जिले मिड डे मिल वर्कर्स को पिछले 11 माह का मानदेय नहीं मिलने से उन्हें घर चलाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें:कोटा: 180 से ज्यादा गति से दौड़ाकर किया नए बने 3AC कोच का ट्रॉयल, ट्रेन में रीडिंग लाइट भी होगी

मिड डे मील वर्कर्स ने कहा कि उन्हें पहले से ही कम मानदेय मिलता है. वहीं, कई महीनों तक मानदेय नहीं मिलने से आर्थिक संकट खड़ा हो जाता है. मिड डे मिल वर्कर्स यूनियन ने जिला कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन देकर बकाया मानदेय के जल्द भुगतान की मांग की है. वहीं, मिड डे मील वर्कर्स ने मानदेय का भुगतान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details