डूंगरपुर.जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी आईएएस अंजली राजोरिया ने शुक्रवार को पुनाली ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना और पौधरोपण कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उपस्थिति से कम श्रमिक मिलने पर सीईओ ने नाराजगी जताते हुए 2 मेट को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है.
सीईओ अंजली राजोरिया शुक्रवार को अचानक मनरेगा कार्यों का निरीक्षण करने पंहुचीं. दोवड़ा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत पुनाली में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत चारागाह विकास एवं पौधरोपण कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कार्यस्थल पर 5 मेट उपस्थित थे. जिसमें से मेट रेखा के पास मौजूद मस्टररोल में से 24 श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज थी. जबकि मौके पर 11 श्रमिक ही उपस्थित थे और 13 श्रमिक नदारद थे. ऐसे में रजिस्टर में फर्जी उपस्थिति दर्ज की गई थी.