राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: मनरेगा कार्यों के निरीक्षण में कम मिले श्रमिक...सीईओ ने 2 मेट को किया ब्लैक लिस्टेड - Dungarpur MGNREGA Work Inspection Mate Black Listed

मस्टररोल में 24 श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज थी. जबकि मौके पर 11 श्रमिक ही उपस्थित थे, 13 श्रमिक नदारद थे. ऐसे में रजिस्टर में फर्जी उपस्थिति दर्ज की गई थी.

डूंगरपुर मनरेगा कार्य निरीक्षण मेट ब्लैक लिस्टेड,  मनरेगा योजना कार्य डूंगरपुर कार्रवाई,  Dungarpur MGNREGA Work Inspection,  Dungarpur MGNREGA Work Inspection Mate Black Listed,  MGNREGA Planning Work Dungarpur Action
सीईओ ने 2 मेट को किया ब्लैक लिस्टेड

By

Published : Feb 5, 2021, 6:28 PM IST

डूंगरपुर.जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी आईएएस अंजली राजोरिया ने शुक्रवार को पुनाली ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना और पौधरोपण कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उपस्थिति से कम श्रमिक मिलने पर सीईओ ने नाराजगी जताते हुए 2 मेट को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है.

सीईओ अंजली राजोरिया शुक्रवार को अचानक मनरेगा कार्यों का निरीक्षण करने पंहुचीं. दोवड़ा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत पुनाली में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत चारागाह विकास एवं पौधरोपण कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कार्यस्थल पर 5 मेट उपस्थित थे. जिसमें से मेट रेखा के पास मौजूद मस्टररोल में से 24 श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज थी. जबकि मौके पर 11 श्रमिक ही उपस्थित थे और 13 श्रमिक नदारद थे. ऐसे में रजिस्टर में फर्जी उपस्थिति दर्ज की गई थी.

पढ़ें- जयपुर के बस्सी में मनरेगा कार्य शुरू, मजदूरों में खुशी की लहर

इसी तरह मेट मनोज के पास मस्टररोल में 41 श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज थी जबकि मौके पर 35 श्रमिक ही कार्य करते हुए मिले, 6 श्रमिक नदारद थे. इस पर सीईओ ने दोनों मेट रेखा और मनोज को ब्लैक लिस्टेड कर दिया. इस दौरान सीईओ ने मॉडल तालाब के कार्यों का भी निरीक्षण किया. उपस्थित श्रमिकों से कार्य और मजदूरी को लेकर चर्चा की गई.

निरीक्षण के दौरान सीईओ राजोरिया ने एलडीसी को महात्मा गांधी नरेगा योजना के 1 से 7 रजिस्टर संधारण, प्रधानमंत्री आवास, नरेगा में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार देते हुए 100 दिवस पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया. इस अवसर पर सहायक अभियंता विनायक बन्धु चौबीसा, हकुंचन्द बैरवा, प्रवीणसिंह राव, जेटीए कीर्ति, पंकज उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details