राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: 'मेरा गांव, मेरा जिला' कोरोना मुक्त अभियान की पहल, 2 दिन में 1170 प्रवासी होम क्वॉरेंटाइन - Corona cases in Rajasthan

राजस्थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण अब डूंगरपुर में कोरोना को रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है. जिला कलेक्टर ने जिले में मेरा गांव, मेरा जिला कोरोना मुक्त अभियान की शुरूआत की है. जिससे कोरोना के मामलों में कमी लाई जा सके.

Dungarpur's latest Hindi news, डूंगरपुर में कोरोना के मामले
'मेरा गांव, मेरा जिला' कोरोना मुक्त अभियान की शुरुआत

By

Published : Apr 20, 2021, 10:21 PM IST

डूंगरपुर.जिले में बढ़ते कोरोना मामलों पर प्रभावी अंकुश लगाने जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला के निर्देशन में प्रशासन प्रभावी कार्ययोजना के साथ काम कर रहा है. जिला कलेक्टर के मेरा गांव, मेरा जिला कोरोना मुक्त अभियान की पहल के बाद गांव-गांव जागरूकता की लहर दौड़ पड़ी है, कोरोना के कहर को तोड़ने प्रशासन की यह कदम आशातीत कामयाब होने की उम्मीदें है.

पंचायतों को कोरोना मुक्त बनाने सरपंचों, वार्डपंचों के साथ ग्राम कमेटियों ने मोर्चा संभाला है और प्रवासियों पर निगरानी के साथ होम क्वारंटाईन की पालना सुनिश्चित की जा रही है. जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों के साझा प्रयास कोरोना पर अंकुश लगाने शुरू हो गए है. जिला कलेक्टर ओला ने प्रभावी पहल करते हुए वीसी के माध्यम से प्रवासियों को होम क्वारंटाईन करने निर्देश दिए थे.

सरपंचों और वार्ड पंचों ने बताया कि कोरोना मुक्त पंचायत अभियान को लेकर ग्राम पंचायत सरपंच और उनकी टीम की ओर से बेहतरीन कार्य करते हुए पिछले दो दिन में 1170 प्रवासियों को होम कारेन्टाईन कर दिया गया है. साथ ही डोर टू डोर सर्वे की जा रही है. कलेक्टर ओला ने बताया कि बाहर से आने वाले प्रवासियों को लेकर राजस्थान-गुजरात बोर्डर पर लगाए गए कैम्पों में नियुक्त कर्मचारियों ने सूचियों को तैयार किया है जिसमें डूंगरपुर जिले में 19 और 20 अप्रैल को उपखंड डूंगरपुर, सागवाडा, सीमलवाड़ा, आसपुर, चिखली, बिछीवाडा, गलियाकोट और साबला एवं 10 पंचायत समितियों में आएं 1170 प्रवासियों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.

पढ़ें-राजेंद्र राठौड़ का पलटवार, कहा- चिकित्सा मंत्री ऑक्सीजन मामले में रायता फैलाने का काम कर रहे हैं

सरपंचों और वार्ड पंचों और ग्राम स्तर पर बनाई कमेटी की ओर से जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार गुजरात, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से आने वाले प्रवासियों को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया है. चिकित्सा टीमें प्रवासियों को दवाईयां पहुंचा रही है. पंचायत समिति आसपुर की ग्राम पंचायत नांदली सागोरा की सरपंच हेमलता मीणा ने बताया कि प्रवासी और संक्रमित ग्रामीणो को होम क्वॉरेंटाइन किया गया और दवाईयां दी गई है. इसी प्रकार ग्राम पंचायत पाडला थूर के सरंपच विपूल मीणा ने बताया कि संक्रमितों की जानकारी मिली हैं, उन्हें होम क्वॉरेंटाइन कर प्रवासियो को 14 दिन घर में रहने का आग्रह किया गया हैं. साथ ही बाहर निकलने पर कार्यवाही होने के बारे में जानकारी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details