डूंगरपुर. प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए गहलोत सरकार ने प्रदेश में 24 मई तक लॉकडाउन लगा रखा है. वहीं, कोरोना महामारी अब गांवों तक पहुंच चुकी है. कोरोना संक्रमण के बीच गांवों की हालात जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम डूंगरपुर शहर से 16 किलोमीटर दूर डूंगरपुर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत माड़ा पंहुची.
बता दें, माड़ा पंचायत में कुल 3 हजार मकान है, तो वहीं माड़ा मुख्य गांव में 800 घरों में 4200 की आबादी निवास करती है. लबाना और पाटीदार समाज के परिवार गांव में बहुतायत में हैं. इसके अलावा आसपास की बिखरी हुई बस्तियां हैं, जिसमें आदिवासी और अन्य समाज के लोग रहते हैं.
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का असर माड़ा गांव पर भी पड़ा. गांव में 110 लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हुए तो वहीं 42 एक्टिव केस है. ऐसे में प्रशासन की ओर से आमजन की सुरक्षा के लिए कर्फ्यू लगाया गया है. गांव के लोगों ने पिछले 10 दिनों में 3 युवाओं की मौत के दर्द को भी देखा है, ऐसे में हर घर में माहौल गमगीन और चिंताजनक है.
गांव को कोरोना संक्रमण जैसे खतरे से बचाने के लिए गांव के युवाओं की कमेटी सुरक्षा पहरी बनकर सामने आई. कर्फ्यू के चलते गांव में प्रमुख बाजार और दुकानें बंद है तो वहीं सड़के भी सुनी पड़ी है. पुलिस और प्रशासन के साथ गांव के युवा इस माहामारी से लोगों को बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे.
अब किसी को मरने नहीं देंगे...
गांव के युवा मंडल के अध्यक्ष मनोज लबाना और गणेश लबाना बताते हैं कि पिछले दिनों में गांव के तीन युवाओं की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है. महेश लबाना 35 वर्ष और खेमराज पटेल 46 वर्ष की मौत एक ही दिन सुबह और शाम के समय हो गई. गांव के इन युवाओं की मौत देखकर हर व्यक्ति का दिल पसीज गया. मनोज बताते हैं कि हमने हमारे भाइयों को खोया है, लेकिन अब किसी भाई, बहन या किसी भी व्यक्ति की मौत कोरोना से नहीं होने देंगे. इसके लिए जो कुछ भी करना पड़े वह युवाओं की कमेटी खुद की सुरक्षा रखते हुए करेंगे.
गांव के मुख्य सड़क पर कांटे और बैरिकेट्स लगाकर पहरा
गांव के युवाओं का कहना है कि माड़ा के तीन रास्ते पर बैरिकेट्स के साथ ही कांटे डालकर रोका गया है ताकि गांव में कोई भी व्यक्ति बेवजह आना-जाना नहीं कर सके. वहीं, इन रास्तों पर युवाओं की टीम मास्क, सैनिटाइजर के साथ पहरा देते हुए भी नजर आती है. गांव में हर आने-जाने वाले से कारण पूछा जाता है और बेवजह घूमते मिलने पर पुलिस की मदद से कार्रवाई भी की जाती है. गांव के युवा बताते हैं कि गांव में प्रमुख 3 प्रवेश मार्ग है, जहां इसी तरह का पहरा दिन-रात लगाया जा रहा है.
पढ़ें-SPECIAL : कोविड-19 संक्रमण के दौरान चिकित्सक की सलाह के बिना दवा लेना हो सकता है घातक