डूंगरपुर. देशभर में कोरोना से बचाव को लेकर वेक्सीनेशन किया जा रहा है. तीसरे चरण के तहत बुजुर्ग और 45 साल से अधिक उम्र के 20 तरह की बीमारियों से ग्रसित लोगों को कोरोना टीका लगाया जा रहा है, लेकिन वेक्सीनेशन को लेकर लोगों की भ्रांतियों को दूर करने के लिए प्रशासन जुटा हुआ है.
जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग और नगर परिषद की ओर से बुधवार को सर्वसमाज की बैठक आयोजित की गई. नगर परिषद के सुंदरलाल भंडारी सभा भवन में आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने कहा कि कोरोना वेक्सीनेशन को लेकर लोगों में आज भी कई भ्रांतियां है. उन्होंने कहा कि वेक्सीनेशन में सबसे पहले अधिकारियों ने टीका लगवाया और लोगों को टीके से कोरोना बचाव का संदेश दिया, लेकिन टीकाकरण में सामने आया कि शहरी क्षेत्र को छोड़कर गांवों में खासकर चिखली, सीमलवाड़ा क्षेत्र में टीकाकरण का आंकड़ा 60 प्रतिशत तक ही रहा.