डूंगरपुर. श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज बारां चौखला के कार्यालय के उदघाट्न के साथ वित्त एवं प्रबंधन समिति की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई. बैठक में सामाजिक कोष के साथ ही कोरोना पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता मुहैया करवाए जाने पर चर्चा की गई. श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज छात्रावास भवन नई बस्ती में सामाजिक कार्यालय का उद्घाटन गुरुकुल संस्थान के निदेशक व मुख्य अतिथि शरद जोशी थे.
पढ़ें:कोरोना प्रबंधन में फेल हुई गहलोत सरकार अब ज्ञापन देने का कर रही नाटक -भाजपा
बैठक की अध्यक्षता बारां चौखला अध्यक्ष विनोद जोशी ने की. इसमें कोरोना काल में पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद के लिए जुटाए कोष के बारे में चर्चा की गई. वहीं कोरोना से प्रभावित ऐसे परिवार जिनके मुखिया का निधन हो गया है, प्रथम चरण में ऐसे 5 परिवारों को सहायता राशि मुहैया करवा दी गई है जिसका भी सत्यापन हो गया. इसके साथ ही पूर्व में ऐसे परिवार जिनके मुखिया का किसी कारण से निधन हो गया है, उन परिवारों में ऐसी एकल विधवा और बच्चों को आर्थिक मदद देने पर चर्चा की गई. समाज के कुछ निशक्तजन को भी सहायता देने का निर्णय लिया. बारां चौखला के 6 गांवों से कुल 13 परिवारों को चिन्हित किया गया है जिन्हें सहायता राशि दी जाएगी.
समाज की ओर से किसी भी मेडिकल एमरजेंसी के लिए सहयोग राशि सुरक्षित रखने का निर्णय भी लिया गया ताकि किसी भी परिवार को इमरजेंसी में सहयोग किया जा सके. वहीं समाज की ओर से एक एम्बुलेंस खरीदने का भी निर्णय लिया गया ताकि अस्पताल से रेफर करने की स्थिति में एम्बुलेंस के लिए होने वाले भारी खर्च से भी बचा जा सके. इस अवसर पर गुरुकुल के निदेशक शरद जोशी की ओर से समाज कोष में 21 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई. बैठक में कार्यकारिणी के सचिव पंकज त्रिवेदी, सह सचिव मधुरेश त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष हीरालाल गामोट, वित्त समिति सदस्य महेशचंद्र त्रिवेदी आदि रहे.