राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज कार्यालय का उद्घाटन, वित्त प्रबंधन समिति में कोरोना पीड़ित परिवारों की मदद पर की चर्चा - Aid amount to 5 families in Dungarpur

कोरोना संक्रमण काल में वित्त एवं प्रबंधन समिति की बैठक में शुक्रवार को कोरोना पीड़ित पारिवारों को आर्थिक मदद देने को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज बारां चौखला के कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया.

श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज बारां चौखला, वित्त प्रबंधन समिति, Shrigaud Brahmin Society Office,  finance management committee  , Dungarpur News
श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज बारां चौखला का उद्घाटन

By

Published : Jun 4, 2021, 4:18 PM IST

डूंगरपुर. श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज बारां चौखला के कार्यालय के उदघाट्न के साथ वित्त एवं प्रबंधन समिति की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई. बैठक में सामाजिक कोष के साथ ही कोरोना पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता मुहैया करवाए जाने पर चर्चा की गई. श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज छात्रावास भवन नई बस्ती में सामाजिक कार्यालय का उद्घाटन गुरुकुल संस्थान के निदेशक व मुख्य अतिथि शरद जोशी थे.

पढ़ें:कोरोना प्रबंधन में फेल हुई गहलोत सरकार अब ज्ञापन देने का कर रही नाटक -भाजपा

बैठक की अध्यक्षता बारां चौखला अध्यक्ष विनोद जोशी ने की. इसमें कोरोना काल में पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद के लिए जुटाए कोष के बारे में चर्चा की गई. वहीं कोरोना से प्रभावित ऐसे परिवार जिनके मुखिया का निधन हो गया है, प्रथम चरण में ऐसे 5 परिवारों को सहायता राशि मुहैया करवा दी गई है जिसका भी सत्यापन हो गया. इसके साथ ही पूर्व में ऐसे परिवार जिनके मुखिया का किसी कारण से निधन हो गया है, उन परिवारों में ऐसी एकल विधवा और बच्चों को आर्थिक मदद देने पर चर्चा की गई. समाज के कुछ निशक्तजन को भी सहायता देने का निर्णय लिया. बारां चौखला के 6 गांवों से कुल 13 परिवारों को चिन्हित किया गया है जिन्हें सहायता राशि दी जाएगी.

समाज की ओर से किसी भी मेडिकल एमरजेंसी के लिए सहयोग राशि सुरक्षित रखने का निर्णय भी लिया गया ताकि किसी भी परिवार को इमरजेंसी में सहयोग किया जा सके. वहीं समाज की ओर से एक एम्बुलेंस खरीदने का भी निर्णय लिया गया ताकि अस्पताल से रेफर करने की स्थिति में एम्बुलेंस के लिए होने वाले भारी खर्च से भी बचा जा सके. इस अवसर पर गुरुकुल के निदेशक शरद जोशी की ओर से समाज कोष में 21 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई. बैठक में कार्यकारिणी के सचिव पंकज त्रिवेदी, सह सचिव मधुरेश त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष हीरालाल गामोट, वित्त समिति सदस्य महेशचंद्र त्रिवेदी आदि रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details