डूंगरपुर. मिलावट के खिलाफ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग इन दिनों एक्शन में है. विभाग की ओर से लगातार मिलावट खाद्य सामग्री के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारी की ओर से शहर में एक मिठाई की दुकान से 250 से 300 रुपये किलो में बिकने वाले घी का सैंपल लिया गया है. कार्रवाई के बाद शहर के कई व्यापारियों में हड़कंप मच गया.
सीएमएचओ डॉ राजेश शर्मा ने बताया कि मिष्ठान भंडार पर 250 से 300 रुपये किलो में घी बेचने की लगातार शिकायतें मिल रही थी. जिस पर दुकान पर कार्रवाई की गई तो घी के कई डिब्बे मिले. व्यापारी प्रशांत जैन ने बताया कि घी के अन्य पैकेट ग़ांधी आश्रम स्थित घर पर बने गोदाम में है. इस पर टीम गोदाम पर पंहुची जहा पर घी का सैंपल लिया गया. सीएमएचओ ने बताया कि घी के सैंपल को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है., रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी
लोगों की सुनी समस्याएं
जिले की पंचायत समिति झौंथरी में अतिरिक्त जिला कलक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई की गई. जनसुनवाई में ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपात्र ग्रामीणों को आवास योजना का लाभ मिलने की शिकायत दी. इस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सहायक अभियंता अमराराम पटेल एवं कनिष्ठ अभियंता को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. ग्राम पंचायत पाडली गुजेश्वर के सरपंच लीलाराम गमेती ने कुमबेला गांव में एनीकट बनवानें, खाद्य सुरक्षा में अपात्र व्यक्तियों की जांच करवाने, घोडिया नाका बांध की नहरें जर्जर होने से कृषि भूमि बंजर होने के बारे में बताया.
पढ़ें-डूंगरपुर: सब्जी बेचने वाली बुजुर्ग महिला से ठगी, जानें पूरा मामला
इस पर एडीएम ने जल संसाधन के सहायक अभियंता अशोक रेगर को मौका देखकर निस्तारण करने क निर्देश दिए हैं. जनसुनवाई में झौंथरी सरपंच लक्ष्मण रोत ने परिवाद प्रस्तुत करते हुए कहा कि गांव के अंदर रोड लाईट की लाईन टूट गई है. एडीएम ने बिजली निगम के सहायक अभियंता योगेश पंचाल को लाइन को दूरस्त करने के निर्देश दिए हैं. जनसुनवाई के दौरान एडीएम ने कई अन्य प्रकरणों का भी निराकरण किया.