डूंगरपुर. कोरोना वायरस की महामारी से लोगों को बचाने के लिए पिछले आठ दिनों से प्रदेश के लॉकडाउन है और इसी दिन से लोगों की सुरक्षा में पुलिस के अफसर से लेकर जवान भी तैनात है. दिन-रात ड्यूटी के दौरान कहीं पुलिसकर्मी बीमार या संक्रमण के शिकार नहीं हो जाए इसलिए अब चिकित्सा विभाग ने उनके स्वास्थ्य की जांच भी शुरू कर दी है, ताकि वे पूरी तरह से स्वस्थ रहें और अपनी ड्यूटी बखूबी निभा सके.
चिकित्सा विभाग पुलिसकर्मियों की भी करेगा जांच कोरोना वायरस को लेकर देश और प्रदेश में अलर्ट है. सरकारें, प्रशासन और पूरा सरकारी अमला लॉक डाउन के साथ ही कोरोना की रोकथाम में जुटा है. चिकित्सा विभाग जहां लोगों के स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए है, तो वहीं पुलिस विभाग लोगों की सुरक्षा और लॉक डाउन की पालना करवा रहा है.
पुलिस के अधिकारी हो या जवान सड़कों पर लोगों की आवाजाही रोकने के साथ ही सरकार के आदेशों की पालना करवा रहे है. पुलिस पिछले 8 दिनों से सड़कों पर है और दिन-रात लोगो की सुरक्षा में जुटी है. इस दौरान कई लोग पुलिसकर्मियों के संपर्क में भी आते है और सबसे बड़ा खतरा पुलिस पर है.
पढ़ें-कोरोना अलर्ट: डूंगरपुर में 2.19 लाख घरों तक पंहुची चिकित्सा टीमें, 8.57 लाख लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच
ऐसे में पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य जांच की पहल शुरू की गई है, ताकि वे फिट रहे. जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ महेश पुकार के नेतृत्व ने डूंगरपुर शहर में विभिन्न सड़कों, चौराहों पर तैनात पुलिस अधिकारियों और जवानों के स्वास्थ्य की जांच की गई. पुलिसकर्मियों के ब्लड प्रेशर और टेम्परेचर की जांच की जा रही है. डॉक्टरो की ओर से पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान सोशियल डिस्टेंसिंग के साथ ही सुरक्षा के इंतजामों की पालना करने के निर्देश दिए, जिससे कि पुलिसकर्मी खुद को संक्रमण से बचा सके.