डूंगरपुर. झोलाछाप बंगाली डॉक्टरों के खिलाफ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जल्द ही महाभियान चलाएगा. इसके लिए चिकित्सा विभाग जिले में अवैध तरीके के क्लीनिक और दवाखाने खोलकर बैठे झोलाछाप बंगाली डॉक्टरों की सूचियां बनाने में जुटा है. वहीं चिकित्सा विभाग ने लोगों से भी झोलाछाप बंगाली डॉक्टरों की सूचना देने के साथ ही अपील की है. डूंगरपुर जिले में झोलाछाप बंगाली डॉक्टरों ने कई गांवों में फर्जी दवाखाने खोलकर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे है. यह झोलाछाप बंगाली डॉक्टर अवैध तरीके से मरीजों का इलाज करते है, जिससे कई बार मरीज की जान भी चली जाती है.
ऐसे में झोलाछाप के खिलाफ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से महाभियान चलाया जाएगा. डूंगरपुर सीएमएचओ डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि विधानसभा में भी विधायक की ओर से झोलाछाप ओर नीम हकीमो का मुद्दा उठाया गया है और लगातार शिकायतें भी प्राप्त हो रही हैं. ऐसे में झोलाछाप बंगाली डॉक्टरों के खिलाफ बड़े अभियान में रूप में जिलेभर में कार्रवाई की जाएगी.