राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में झोलाछाप डॉक्टरों पर चिकित्सा विभाग सख्त, कार्रवाई के लिए बन रही सूचियां - झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई

डूंगरपुर में झोलाछाप बंगाली डॉक्टरों के खिलाफ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जल्द ही महाभियान चलाएगा. इसको लेकर विभाग लोगों से भी झोलाछाप डॉक्टरों की सूचना देने की अपील की है.

Dungarpur news, Medical department strict
डूंगरपुर में झोलाछाप डॉक्टरों पर चिकित्सा विभाग सख्त

By

Published : Feb 16, 2021, 6:24 PM IST

डूंगरपुर. झोलाछाप बंगाली डॉक्टरों के खिलाफ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जल्द ही महाभियान चलाएगा. इसके लिए चिकित्सा विभाग जिले में अवैध तरीके के क्लीनिक और दवाखाने खोलकर बैठे झोलाछाप बंगाली डॉक्टरों की सूचियां बनाने में जुटा है. वहीं चिकित्सा विभाग ने लोगों से भी झोलाछाप बंगाली डॉक्टरों की सूचना देने के साथ ही अपील की है. डूंगरपुर जिले में झोलाछाप बंगाली डॉक्टरों ने कई गांवों में फर्जी दवाखाने खोलकर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे है. यह झोलाछाप बंगाली डॉक्टर अवैध तरीके से मरीजों का इलाज करते है, जिससे कई बार मरीज की जान भी चली जाती है.

डूंगरपुर में झोलाछाप डॉक्टरों पर चिकित्सा विभाग सख्त

ऐसे में झोलाछाप के खिलाफ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से महाभियान चलाया जाएगा. डूंगरपुर सीएमएचओ डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि विधानसभा में भी विधायक की ओर से झोलाछाप ओर नीम हकीमो का मुद्दा उठाया गया है और लगातार शिकायतें भी प्राप्त हो रही हैं. ऐसे में झोलाछाप बंगाली डॉक्टरों के खिलाफ बड़े अभियान में रूप में जिलेभर में कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-जयपुर: पकड़े गए हाईवे के शातिर चोर, ट्रक चोरी करने की वारदात का खुलासा

इसके लिए जिले के सभी चिकित्सा अधिकारियों को फर्जी झोलाछाप की सूचियां बनाने के निर्देश दिए गए, जिसमें झोलाछाप, नीम हकीम, अपंजीकृत दवाखाने और बंगाली डॉक्टरों को चिन्हित किया जा रहा है. इनकी सूचियां बनते ही जिलेभर में प्रशासन और चिकित्सा विभाग की ओर से संयुक्त रूप पर कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद फर्जी झोलाछाप बंगाली डॉक्टरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी होगी. बता दें कि जिले में अवैध झोलाछाप बंगाली डॉक्टरों के खिलाफ पूर्व में भी कार्रवाई हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details