राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: 4 महीने से मानदेय को तरस रहे मेडिकल कॉलेज के संविदाकर्मी, विधायक से लगाई गुहार - संविदाकर्मियों को मिला वेतन

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल के संविदाकर्मियों को पिछले 4 महीने से उनके वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. इसके चलते मंगलवार को संविदाकर्मियों ने मंगलवार को डूंगरपुर विधायक से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई.

डूंगरपुर समाचार, dungarpur news
मानदेय को तरस रहे मेडिकल कॉलेज के संविदाकर्मी

By

Published : Sep 15, 2020, 3:33 PM IST

डूंगरपुर.जिले में मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में लगे विभिन्न संविदाकार्मिकों को पिछले 4 महीने से उनके वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. कार्मिकों ने चार माह से मानदेय नहीं मिलने से परेशान होकर डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा से मुलाकात की और अपनी पीड़ा सुनाई. साथ ही अपनी समस्या का जल्द ही समाधान होने की गुहार लगाई है.

मानदेय को तरस रहे मेडिकल कॉलेज के संविदाकर्मी

बता दें कि डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल के संविदाकार्मिक पिछले 4 महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण सोमवार को कार्य बहिष्कार पर उतर गए थे. वहीं, मंगलवार को दूसरे दिन मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कार्यरत संविदाकार्मिक और प्लेसमेंट एजेंसी से नियुक्त कार्मिक भी आंदोलन पर उतर आए हैं.

पढ़ें-शिक्षक भर्ती 2018: डूंगरपुर में समानता मंच ने उठाई सभी वर्गों से 1167 रिक्त पदों को भरने की मांग

संविदाकार्मियों का कहना था कि डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए स्वीपर, हेल्पर, गार्ड, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्लंबर के पदों पर संविदा बेसिस पर कार्मिक काम कर रहे है. लेकिन पिछले चार माह से प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए उन्हें उनका मासिक वेतन नहीं दिया जा रहा है, जिसके चलते उन्हें अपना घर चलाना भी मुश्किल हो गया है.

वहीं, संविदाकार्मिकों ने प्लेसमेंट एजेंसी पर पूरा वेतन नहीं दिए जाने का भी आरोप लगाया है. संविदाकार्मिकों ने विधायक से उनका वेतन दिलवाने की मांग की है, जिस पर विधायक ने मामले में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से बात कर वेतन दिलवाने का आश्वासन दिया है. वहीं, संविदाकर्मियों ने जल्द वेतन नहीं मिलने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी भी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details