राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मीजल्स और रूबेला टीकाकरण अभियान की शुरुआत, जिला अस्पताल में बच्चों को लगाया गया टीका - टीकाकरण अभियान

डूंगरपुर जिले में बच्चों को खसरा और रूबेला जैसी गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए चिकिस्ता एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई. इस अभियान के तहत 9 माह से लेकर 15 साल तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा.

मीजल्स और रूबेला टीकाकरण अभियान की शुरुआत

By

Published : Jul 22, 2019, 4:07 PM IST

डूंगरपुर.जिले में मीजल्स और रूबेला टीकाकरण अभियान की शुरुआत सोमवार से की गई.चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला अस्पताल डूंगरपुर के एमसीएच में टीकाकरण का आगाज किया गया.अतिरिक्त जिला कलेक्टर पुष्पेन्द्रसिंह, सीएमएचओ डॉ महेंद्र परमार,अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ आरएस वर्मा, पीएमओ डॉ आईएल पंचाल सहित कई अधिकारियों ने मीजल्स रूबेला टीकाकरण जागरूकता के पोस्टर का विमोचन किया.

मीजल्स और रूबेला टीकाकरण अभियान की शुरुआत,जिला अस्पताल में बच्चों को लगाया गया टीका

इसके बाद अधिकारियों की मौजूदगी में बच्चों को टीका लगाकर शुरुआत की गई. बच्चों का टीका लगाने लगाने के बाद उनको टीके का कार्ड दिया गया. सीएमएचओ डॉ महेंद्र परमार ने बताया कि डूंगरपुर जिले में टीकाकरण अभियान के तहत साढ़े चार लाख बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा. इसमे जिले के सरकारी, प्राइवेट स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी बच्चो का टीकाकरण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details