राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट विवाद, दोनों पक्षों के केस दर्ज...पुलिस ने किया पाबंद - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

डूंगरपुर के मेडिकल कॉलेज में थर्ड ईयर और सेकंड ईयर के स्टूडेंट के बीच मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर ली है. साथ ही स्टूडेंट्स को भविष्य में लड़ाई नहीं करने के लिए पाबंद किया है.

Ragging case in Dungarpur Medical College, Dungarpur News
डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट में विवाद मामला

By

Published : Oct 21, 2021, 3:58 PM IST

डूंगरपुर. मेडिकल कॉलेज में थर्ड ईयर और सेकंड ईयर के एमबीबीएस स्टूडेंट में मारपीट के बाद अब विवाद गहराता जा रहा है. दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए 10 छात्रों को आगे से विवाद नहीं करने के लिए पाबंद किया है. वहीं दोनों के क्रोस केस में पुलिस अलग से कार्रवाई करेगी.

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में सेकंड ईयर के छात्र मयंक खराड़ी से थर्ड ईयर के 9 छात्रों की ओर से लातों-घूसों व लठ से पिटाई की घटना के बाद से माहौल गर्माया हुआ है. 5 दिन पहले ही थर्ड ईयर के छात्र सुनील बंसल के साथ सेकंड ईयर के छात्र मयंक समेत 4 स्टूडेंट ने मारपीट की रिपोर्ट भी सदर थाने में दी थी. पुलिस ने दोनों ही मामलों में अलग-अलग केस दर्ज कर लिए हैं.

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट्स में हुए विवाद का मामला

डीएसपी मनोज सामरिया के नेतृत्व में सदर थानाधिकारी हजारीलाल ने दोनों पक्षों को बयान दर्ज करवाने व वार्ता के लिए बुलाया. छात्रों के दोनों गुटों को पुलिस ने आमने-सामने बिठाकर आगे से लड़ाई-झगड़ा नही करने के लिए पाबंद करवाया. डीएसपी मनोज सामरिया ने बताया कि दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर केस दर्ज करते हुए जांच हेड कांस्टेबल जयसिंह की ओर से की जा रही है, जिसमें अलग से कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें.डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में रैगिंग, थर्ड ईयर के छात्रों ने सेकंड ईयर के स्टूडेंट को जमकर पीटा, मामला दर्ज

यह था पूरा मामला

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में बुधवार को थर्ड ईयर के छात्रों ने सेकंड ईयर के स्टूडेंट की रैगिंग के नाम पर जमकर पिटाई कर दी थी. इसमें पीड़ित छात्र के शरीर पर कई जगह चोंटे आई हैं. घटना के दौरान मौजूद अन्य छात्रों ने रैगिंग और पिटाई का वीडियो बना लिया. इस पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में इन दिनों सेकंड ईयर और फर्स्ट ईयर एमबीबीएस स्टूडेंट के एग्जाम चल रहे हैं. बुधवार दोपहर को परीक्षा के बाद छात्र बाहर निकले और कॉलेज परिसर के बाहर खड़े थे.

आरोप है कि इसी दौरान थर्ड ईयर के कुछ छात्र वहां पर आए और पीड़ित समेत अन्य छात्रों की रैगिंग करना शुरू कर दिया. रैगिंग का विरोध करने पर सीनियर छात्रों ने पीड़ित के साथ लात-घूसों और लाठी से मारपीट शुरू कर दी. दूसरे जूनियर छात्रों ने बीच बचाव करते हुए छुड़वाने का प्रयास किया तो सीनियर छात्रों ने उनसे भी मारपीट की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details