राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: बच्ची को जन्म देने के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप

जिला अस्पताल के एमसीएच में बच्ची को जन्म देने के बाद एक प्रसूता की मौत हो गई. घटना पर परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं डॉक्टरों ने मामले में महिला के अत्यधिक रक्तस्राव के कारण मौत होना बताया है.

डूंगरपुर,  family alleges negligence, प्रसूता की मौत
बच्ची को जन्म देने के बाद प्रसूता की मौत

By

Published : Dec 4, 2019, 3:30 PM IST

डूंगरपुर.जिला अस्पताल में एक गर्भवती महिला की डिलिवरी के बाद मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक वीरावाड़ा निवासी इंद्रा डामोर पत्नी हरीश डामोर की उम्र 22 वर्ष थी. मंगलवार शाम को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे डूंगरपुर जिला अस्पताल लेकर आये, जहां उसे एमसीएच में भर्ती किया गया. महिला को प्रसव के लिए लेबर रूम में ले गए, जहां रात करीब 8 बजे महिला की सामान्य डिलीवरी हुई.

एमसीएच में बच्ची को जन्म देने के बाद एक प्रसूता की मौत

महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया, लेकिन डिलिवरी के बाद महिला के रक्तस्राव शुरू हो गया. जिसे देखते हुए डॉक्टरों ने खून चढ़ाया, लेकिन इसके बाद भी महिला के अत्यधिक रक्त स्राव होने से तबीयत बिगड़ गई. डॉक्टरों ने उसे रेफर करने के लिए कहा, लेकिन परिजन दूसरे अस्पताल ले जाते, इससे पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद परिजनों ने हंगामा करते हुए महिला के इलाज में लापरवाही के आरोप लगाए.

वहीं महिला की मौत के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जिसके बाद हंगामा बढ़ गया. सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पंहुची. परिजनों ने मामले में डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही की रिपोर्ट दी, जिसपर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले में जांच शुरू कर दी है.

पढें: स्पेशल:यहां डॉक्टरों के खाली पद भरने में नाकाम सरकार की नई तरकीब, भगवान भरोसे चल रहे कई अस्पताल

मामले में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. कांतिलाल मेघवाल ने बताया कि महिला के भर्ती के समय जांच की गई थी. उसके हीमोग्लोबिन की मात्रा 6.2 ग्राम थी जो काफी कम थी. महिला की नॉर्मल डिलेवरी हुई, लेकिन इसके बाद उसके अत्यधिक रक्तस्राव होने से 2 यूनिट ब्लड भी चढ़ाया गया. बावजूद इसके रक्तस्राव नहीं रुका, जिससे उसकी मौत हो गई. डॉक्टर ने बताया कि परिजनों की ओर से उनके पास अब तक कोई रिपोर्ट नहीं आई है. लेकिन कमेटी बनाकर जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details