राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में नव गठित पाडवा पंचायत समिति का मुख्यालय 13 किमी दूर सरोदा करने का विरोध - newly formed Padwa Panchayat Samiti

डूंगरपुर में पंचायत समिति पाडवा का मुख्यालय सरोदा किए जाने के विरोध में गुरुवार को एक विशाल जन सभा का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया. वहीं पंचायत समिति का मुख्यालय सरोदा के बजाय पाडवा करने की मांग की.

newly formed Padwa Panchayat Samiti,नव गठित पाडवा पंचायत समिति

By

Published : Oct 31, 2019, 8:06 PM IST

सागवाड़ा (डूंगरपुर).जिले में पंचायत समिति पाडवा का मुख्यालय सरोदा किए जाने के विरोध में कराडा गांव के मुख्य चौराहे पर सभी समाज के लोगों की विशाल जन सभा आयोजित हुई. जिसमें कराडा, झाखरी, कराड़ा वाड़ा, रामपुर, जालवा, गडावासन, ज्ञानपुर, भासौर, गामड़ी देवकी, कोकापुर, पीलूडी फला, डोडियार फला समेत कई गावों के 36 कौम के लोगों ने नव गठित पाडवा पंचायत समिति का मुख्यालय सरोदा करने का भारी विरोध किया. साथ ही पंचायत समिति का मुख्यालय पाडवा करने की मांग की.

डूंगरपुर में विशाल जन सभा का आयोजन

इस दौरान लोगों ने जिला कलेक्टर, जनप्रतिनिधियों और राज्य सरकार को आगाह करते हुए बताया कि पंचायत समिति पाडवा का मुख्यालय 13 किलोमीटर दूर किया जाना न्याय संगत नहीं है. अगर प्रशासन और राज्य सरकार पाडवा पंचायत समिति का मुख्यालय पुन पाडवा नहीं करती है, तो इस परिक्षेत्र के सभी गांवों में जन आंदोलन होगा. पाडवा लगभग 20 गांवों का केंद्र बिंदु है. जो सागवाड़ा-उदयपुर मुख्य मार्ग पर स्थित है, दोनों तरफ दस-दस गांव का सर्कल है.

पढ़ेः पटेल को याद कर रहा है देश, 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन

ऐसी स्थिति में पंचायत समिति पाडवा का मुख्यालय सरोदा के बजाय पुन पाडवा नहीं किया गया तो सत्ता पक्ष को आगामी पंचायती राज चुनाव में भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. वहीं जन सभा को पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी भोगीलाल मोडपटेल, त्रिभुवन चौबीसा, सुरेशचंद्र पाटीदार, उद्धवजी पाटीदार और प्रकाश सुथार ने संबोधित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details