डूंगरपुर.जिले के वरदा थाना अंतर्गत चकवीरी गांव में एक महिला ने आम के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला के आत्महत्या को लेकर कारणों का पता नहीं चल सका है.
वरदा पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के चकवीरी गांव में 28 साल की सुकना रोत परिवार के साथ शनिवार रात को खाना खाकर घर में सोई थी. रविवार सुबह जब सुकना का पति सोहनलाल उठा तो देखा कि सुकना घर में मौजूद नहीं थी, जिस पर सोहनलाल ने आसपास पत्नी की तलाश की. इस दौरान घर के पास खेत में आम के पेड़ से सुकना का शव लटका हुआ दिखाई दिया. जिस पर सोहनलाल ने मामले की जानकारी वरदा थाना पुलिस को दी.