डूंगरपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के लिमडी भाटडा गांव में एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. विवाहिता का शव उसके ससुराल में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. इसके बाद गांव में सनसनी फैल गई. हालांकि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है, लेकिन फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सदर थाना पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के लिमडी भाटडा गांव निवासी सारिका शनिवार को अपने घर पर अकेली थी. सारिका का पति और अन्य परिजन घर से बाहर गए हुए थे. जब परिजन वापस घर लौटे तो देखा की सारिका घर के रसोईघर में फांसी के फंदे से लटकी हुई है. इस पर परिजनों ने उसको नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
ये पढ़ें:भरतपुर: ट्रेलर की टक्कर से दंपती की मौत, डेढ़ साल की बच्ची घायल
परिजनों ने बताया कि विवाहिता की शादी सालभर पहले ही हुई थी. घटना के वक्त वह घर में अकेले थी, परिजन जब घर लौटे तो सारिका का शव रसोई में फंदे से लटका हुई था. यह देखकर उनके होश उड़ गए. बता दें कि मामले में फिलहाल मृतका के पीहर पक्ष की ओर से किसी प्रकार की रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है. हालांकि मृतका के विवाह को केवल एक साल ही हुआ था.
ये पढ़ें:पुजारी हत्याकांडः पीड़ित परिवार का धरना खत्म, 10 लाख रुपए और एक सदस्य को नौकरी पर बनीं सहमति
घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. सुचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेने के बाद मौका पंचनामा बनाया. इसके पुलिस ने बाद शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया. पूरे मामले की जांच उपखंड मजिस्ट्रेट की ओर से की जाएगी. वहीं प्रथम दृष्टया विवाहिता की ओर से आत्महत्या करना बताया जा रहा, लेकिन कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.