राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: किताबें लेने साइकिल पर निकले दो भाइयों को मार्बल लदे ट्रोले ने कुचला, 1 की दर्दनाक मौत - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

डूंगरपुर में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. जहां मार्बल से भरे एक ट्रोले ने साइकिल सवार 2 बच्चों को कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दूसरे बालक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Marble-filled Trollay crushed cyclist, मार्बल भरे ट्रोले ने साइकिल सवार को कूचला
मार्बल भरे ट्रोले ने साइकिल सवार को कूचला

By

Published : Dec 22, 2020, 10:52 AM IST

Updated : Dec 22, 2020, 2:56 PM IST

डूंगरपुर.जिले के सीमलवाड़ा मार्ग पर महुडी चौकी बस स्टैंड से आगे ढलान पर मार्बल से भरे एक ट्रोले ने साइकिल सवार 2 बच्चों को कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दूसरे बालक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

मार्बल भरे ट्रोले ने साइकिल सवार को कूचला

जानकारी के अनुसार विकासनगर निवासी प्रवीण खराड़ी उम्र 16 साल और उसका छोटा चचेरा भाई प्रदीप खराड़ी उम्र 12 साल साइकिल लेकर प्रवीण की किताबें लेने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान मार्बल से लदा एक ट्रोले ने उन्हें कुचल दिया, जिस पर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर एकत्रित लोग उन्हे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद प्रवीण को मृत घोषित कर दिया.

बाल-बाल बचा एक बच्चा

पढ़ेंःघर जा रहे बीएसएफ सब इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमला, बस में सीट को लेकर शुरू हुआ था विवाद

वहीं हादसे में घायल प्रदीप के हाथ-पैर फ्रैक्चर हो गए है और शरीर पर कई जगह चोटें आई है. उसका इलाज जारी है. घटना के बाद उनके परिजन और कोतवाली थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंच गए. परिजनों ने घटना को लेकर आक्रोश जताया. वहीं पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां परिजनों की रिपोर्ट पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. हादसे के बाद ट्रोले का चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है.

Last Updated : Dec 22, 2020, 2:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details