डूंगरपुर. चैत्र नवरात्रि और भारतीय नववर्ष प्रतिपदा के उपलक्ष्य में जिलेभर में कई धार्मिक अनुष्ठान हुए. दैवीय मंदिरों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए घट स्थापना के साथ नौ दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो गए. वहीं लोगों ने एक-दूसरे को भारतीय नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी. भारतीय नववर्ष के उपलक्ष्य में लघु उद्योग भारती इकाई डूंगरपुर द्वारा शहर में स्थित संत तरुण सागर चौराहा पर दीपकों को प्रज्वलित कर दीपदान किया गया.
जिसमें लघु उद्योग भारती के प्रांतीय अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, इकाई अध्यक्ष पवन जैन, कोषाध्यक्ष अरुण जैन, उपाध्यक्ष मदन अग्रवाल, संघठन मंत्री श्रवण शर्मा, धनपाल जैन एवम् अनिल शर्मा आदि उपस्थित रहे. इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं. वहीं सभी के द्वारा दीपदान के बाद पूरे भारत वर्ष में चल रही कोरोना महामारी से बचने के लिए प्रार्थना की गई और आज ही से नवरात्रि घट स्थापना पर मंगलकानाए प्रदान की गई. वहीं चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य में दैवीय मंदिरों ने 9 दिनों के अनुष्ठानों की शुरुआत हुई. मातारानी के भक्तों ने देवी के विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की और दुनियाभर में फैली कोरोना महामारी से बचाव के लिए कामना की गई.
बाड़ी में रंगोलियों का आयोजन
बाड़ी में रंगोलियों का आयोजन धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड पर शहर में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रखंड बाड़ी में कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए प्रातः 6 से 8 बजे तक आठ रंगोलियों का आयोजन किया गया, जिनका स्थान कैलामाता मन्दिर, पुलिस चौकी, बसेड़ी रोड, बचन पैलेस, किला गेट, परशुराम धर्मशाला, पुलिस थाना, उपजिला कलेक्टर कार्यालय पर किया गया. रंगोली सजावट का कार्य विहिप की जिला मातृशक्ति संयोजिका संध्या शर्मा, एबीवीपी जिला छात्रा प्रमुख काजल परमार, मोहन बाबू वर्मा द्वारा किया गया.
यह भी पढ़ें-बिल्डरों का खुला खेल, कोटा में 491 अवैध कॉलोनियां विकसित...यूआईटी के सर्वे में आए चौंकाने वाले आंकड़े
इस कार्यक्रम के पश्चात सुबह 9 बजे परशुराम धर्मशाला पर हनुमान जी महाराज के दर्शन कर सभी कार्यकर्ताओं ने पूरे नगर में रोली टीका लगाकर पुष्पगुच्छ भेंट कर नव वर्ष मंगलमय हो सभी नगर वासियों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं, जिससे पूरे नगर में हिन्दू नववर्ष का एक अनोखा सन्देश देखने को मिला. नगर भ्रमण के दौरान बाजार में जिन भाई, बहिनों, माताओं ने मास्क नहीं थे, उनको विहिप कार्यकर्ताओं ने मास्क उपलब्ध कराए और उन सभी को "दो गज दूरी, मास्क हैं जरूरी" की पालना करने के लिए जागरूक किया और शहर के मुख्य चौराहों पर भगवा पताका लगवाई.