डूंगरपुर. जिले में नगर परिषद की साधारण सभा की आखिरी बैठक सोमवार को नगर परिषद सभागार में आयोजित की गई. बैठक में शहर के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. साथ ही नए मनोनीत पार्षदों का अभिनंदन भी किया गया.
डूंगरपुर नगर परिषद की साधारण सभा की आखरी बैठक हुई सभापति केके गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में शहर के विकास कार्यों के साथ ही कोरोना काल में खरीदी का अनुमोदन किया गया. वहीं, अल्पकालीन निविदाओं और स्ट्रिप ऑफ लैंड के प्रस्तावों को सहमति दी गई. बैठक के दौरान नेता प्रतिपक्ष अंसार अहमद ने कच्ची बस्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों को नि:शुल्क पट्टे देने की मांग रखी, जिस पर सभापति ने बताया कि बोर्ड को ये अधिकार नहीं है, ऐसे में नगर परिषद की ओर से राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा.
पढ़ें:10 महीने बाद BSP का जागना और व्हिप जारी करना, BJP को मदद करने की नाकामयाब कोशिश: वाजिब अली
बैठक में पार्षद विजेंद्र साद ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने में आ रही परेशानी और पार्षद ओम ने जलदाय विभाग की ओर से नई बस्ती में खुदाई के कारण बंद हुए रास्तों को लेकर सदन को जानकारी दी. सभापति ने संबंधित अधिकारियों को मामले में तत्काल एक्शन लेने और उसकी पालना रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं.
कोरोना काल में 2 माह तक दुकानें बंद रहने से व्यापारियों को भी परेशानी झेलनी पड़ी. इसे देखते हुए नगर परिषद ने उन व्यापारियों को राहत दी है, जिन्होंने नगर परिषद की दुकानों को किराए पर लिया है. उनका 2 माह का किराया माफ किया जाएगा. इसके अलावा नगर परिषद में सफाई कर्मचारियों सहित खाली पड़े पदों को भरने का भी प्रस्ताव लाया गया.
पढ़ें:Special : अनलॉक के बाद भी लोहा और पेपर उद्योग 'लॉक'...मैन पावर की कमी बड़ी समस्या
वहीं, बैठक में नव मनोनीत पार्षदों का स्वागत किया गया और पूर्व मनोनीत पार्षदों की विदाई दी गई. बैठक में उपसभापति फखरुद्दीन बोहरा और आयुक्त गणेशलाल खराड़ी सहित कई पार्षद मौजूद थे.