राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: महिला कांस्टेबल की शादी पर थाने में गूंजे मंगल गीत, पुलिस कर्मियों ने लगाई हल्दी - डूंगरपुर की ताजा हिंदी खबर

डूंगरपुर कोतवली थाने में महिला कांस्टेबल की शादी की शादी 30 अप्रैल को होना है. इस दौरान शुक्रवार को कांस्टेबल की विदाई से पहले साथी पुलिस कर्मियों ने उसे हल्दी लगाई. साथ ही शादी के मंगल गीत भी गाए और शादी की बधाई देते हुए घर के लिए विदा किया.

Dungarpur women policeman married
महिला कांस्टेबल की शादी पर थाने में गूंजे मंगल गीत

By

Published : Apr 23, 2021, 7:45 PM IST

डूंगरपुर. जिले में पुलिस की डांट-डपट और हड़काने वाली छवि के उलट थाने में शादी के मंगल गीत और हल्दी की रस्म को देखकर हर कोई अचंभित था. मामला शहर के कोतवली थाने की महिला कांस्टेबल की शादी का है, जो कि 30 अप्रैल को शादी होनी है. लेकिन थाने से विदाई से पहले साथी पुलिस कर्मियों ने उसे हल्दी लगाई. वहीं कुर्सी पर बैठाकर शादी के मंगल गीत भी गाए और शादी की बधाई देते हुए घर के लिए विदा किया.

महिला कांस्टेबल की शादी पर थाने में गूंजे मंगल गीत

बता दें कि कोरोना काल में हर कोई परेशान है तो पुलिस भी कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए दिन-रात जूझ रही है. यहीं कारण है कि पुलिस कर्मियों को अब शादी के लिए भी सीमित छुट्टियां ही मिल रही है. ऐसे में साथी पुलिस कर्मी शादी की इन खुशियों को कहीं कम नहीं होने देना चाहते हैं.

पढ़ें:शादी-शमारोह में 50 से ज्यादा लोग आए तो होगी सख्त कार्रवाई: जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला

इसीलिए महिला पुलिसकर्मी को थाने में ही हल्दी लगाकर खूब नाचे. साथ ही कोतवाली थाने में तैनात महिला कांस्टेबल आशा रोत की शादी 30 अप्रैल को है. जहां शादी को लेकर उसने आवेदन पहले ही कर दिया था, लेकिन छुट्टी की स्वीकृति नहीं मिली तो हल्दी की रस्म में घर नहीं जा सकी. जिसपर साथी पुलिस कर्मियों ने ही थाने में इस रस्म को पूरा किया. सबसे पहले थानाधिकारी दिलीपदान ने हल्दी तिलक लगाया.

इसके बाद अन्य साथी महिला पुलिस कर्मियों ने उसे हल्दी लगाते हुए मंगल गीत गाए. इसके अलावा पुरुष पुलिस कर्मियों ने उसे कुर्सी पर बैठाकर खूब नाचे. इसके बाद महिला पुलिस कर्मी की छुट्टियां भी स्वीकृत हो गई और उसे शादी की शुभकामनाएं देते हुए थाने से विदा किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details