डूंगरपुर.जिले में लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी कोरोना ने दस्तक दी है. सागवाड़ा उपखंड क्षेत्र के पाडला मोरू गांव का एक युवक कोरोना पॉजिटिव आया है, जो दो दिन पहले महाराष्ट्र से चोरी छिपे लौटते समय माही चेक पोस्ट के पास पकड़कर क्वॉरेंटाइन किया गया था और आज आई रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके बाद चिकित्सा विभाग व प्रशासन हरकत में आ गया है. जिले में अब कोरोना मरीजो की संख्या बढ़कर 14 हो गई है.
सीएमएचओ डॉ. महेंद्र परमार ने बताया कि डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लैबोरेट्री से गुरुवार देर शाम को आई रिपोर्ट में सागवाड़ा क्षेत्र के पाडला मोरू निवासी 38 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव आया है. युवक मुंबई के ठाणे इलाके में चाय की थड़ी करता है. गुजरात में एक ट्रक में लिफ्ट लेकर वह चोरी छिपे रतनपुर बॉर्डर पर बिना स्क्रीनिंग के ही 11 मई को डूंगरपुर के बिछीवाड़ा तक पंहुचा.
पढ़ेंःपाली : वेतन नहीं मिलने पर कपड़ा मिल श्रमिकों का हंगामा, पुलिस पर पथराव