डूंगरपुर. स्कूल में पढ़ने वाली एक 14 साल की नाबालिग छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दो महीने पहले आरोपी नाबालिग को गुजरात के राजकोट भगाकर ले गया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था.
रामसागड़ा थानाधिकारी बाबूलाल डामोर ने बताया कि सितंबर 2021 में एक स्कूल छात्रा (14 वर्ष) को आरोपी शांतिलाल पुत्र सोमा कटारा निवासी मांडवा खापरड़ा ने फोन कर बुलाया. इसके बाद वह छात्रा को बहला-फुसलाकर गुजरात के राजकोट ले गया. वहां छात्रा को एक कमरे में बंद कर रखा और दुष्कर्म किया. डामोर ने बताया कि छात्रा के पिता की रिपोर्ट पर नाबालिग को राजकोट से दस्तयाब कर लिया था, लेकिन आरोपी शांतिलाल मौके से फरार हो गया था. इसके बाद से आरोपी की तलाश की जा रही थी, लेकिन उसका पता नहीं लग पा रहा था.