राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर : BOB देवल में बड़ी चोरी का प्रयास, लॉकर रूम नहीं टूटने से बच गए 6 लाख 38 हजार रुपए - डूंगरपुर BOB देवल खबर

डूंगरपुर के सदर थाना क्षेत्र में बीती रात एक बड़ी चोरी का प्रयास हुआ. चोरों ने बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा देवल में सेंध लगाने की कोशिश की. लेकिन, लॉकर रूम नहीं टूटने से बड़ी वारदात होने से बच गई. लॉकर में 6 लाख 38 हजार रुपए का कैश पड़ा था, जो बच गया.

BOB देवल चोरी प्रयास, BOB Deval theft attempt

By

Published : Oct 26, 2019, 1:48 PM IST

डूंगरपुर. जिले के बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा देवल में बड़ी चोरी के प्रयास का मामला सामने आया है. जिसमें लॉकर रूम न टूटने पर बड़ी वारदात होने से बच गई. बता दें कि, लॉकर में 6 लाख 38 हजार रुपए का कैश पड़ा था.

BOB देवल में बड़ी चोरी का प्रयास

बता दें कि शुक्रवार शाम के समय कामकाज निपटाने के बाद बैंककर्मी ताला लगाकर अपने घर गए थे. शनिवार सुबह लौटकर देखा तो बैंक के अंदर पूरा सामान बिखरा हुआ पड़ा था. बैंक के पीछे की तरफ की जाली टूटी हुई खेतों में पड़ी थी और स्ट्रांग रूम के ताले भी टूट पड़े थे.

पढ़ें: प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान...16 नवंबर को होगा मतदान

साथ ही बैंक के सीसीटीवी कैमरे के तार कटे हुए थे और डीवीआर गायब था. वहीं बैंक के लॉकर रूम को भी तोड़ने का प्रयास किया गया था. इसके बाद बैंककर्मियों ने देवल पुलिस चौकी पर सूचना दी. जिस पर चौकी प्रभारी गिरिराजसिंह मौके पर पंहुचे और घटना की जानकारी ली.

वहीं मौके पर सदर थानाधिकारी कैलाश सोनी भी पहुंचे और मौके का मुआयना किया. साथ ही आसपास के गांव और अन्य जगहों पर सीसीटीवी फुटेज खंगालने के प्रयास शुरू कर दिए. पुलिस ने मामले में चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details