डूंगरपुर.डूंगरपुर पुलिस ने ऑपरेशन आशा के तहत बालश्रम के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है, जिसके तहत पुलिस ने अलग-अलग तीन होटलों पर दबिश देकर 8 बाल श्रमिकों को छुड़वाया है. ये ऑपरेशन जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देश पर सम्पूर्ण जिले में 15 नवंबर तक चलाया जा रहा है. इसके तहत चाइल्ड लाइन और मानव तस्करी यूनिट की ओर से शुक्रवार को ये कार्रवाई की गई.
बिछीवाड़ा और डूंगरपुर में अलग-अलग तीन होटलों पर दबीश दी गई तो होटल व्यवसायियों में हड़कंप मच गया. टीम ने तीन अलग-अलग जगहों से 8 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया है. जिनकी उम्र महज 10-16 साल के बीच है और उन्हें होटलों पर मजदूरी करवाई जा रही थी. इसके बाद बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति के सामने पेश गया किया तो बच्चों को बाल सम्प्रेषण गृह में रखने के आदेश दिए है.