डूंगरपुर. जिले में एसपी जय यादव द्वारा अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को बिछीवाड़ा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने गुजरात से लगते रतनपुर बॉर्डर पर अवैध शराब से भरे दो वाहनों को जब्त करते हुए 50 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की है. वहीं 3 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.
एसपी जय यादव ने बताया की मुखबिर से मिली सूचना के बाद रतनपुर बॉर्डर पर नाकेबंदी की गई थी. इस दौरान एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान पुलिस को ट्रक में केबिन के पीछे एक गुप्त खाना बना हुआ मिला. जिसमें शराब भरी हुई थी. गिनती करने के बाद ट्रक से हरियाणा निर्मित 296 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त की गई. जिसकी बाजार में कीमत 35 लाख रुपए है. मामले में पुलिस ने ट्रक चालक राजूराम गुर्जर निवासी अलवर को गिरफ्तार किया है.