डूंगरपुर. बांसवाड़ा-डूंगरपुरा में तीन दिन से रुक रुककर बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते बांसवाड़ा संभाग के सबसे बड़े माही डैम के सभी 16 गेट खोलने पड़े हैं. वहीं डूंगरपुर के सोमकमला आंबा बांध के 2 गेट खोले गए हैं. बांसवाड़ा में बारिश की वजह से नाले में बहने से डूंगरीपाड़ा पंचायत के सरपंच समेत 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं डूंगरपुर के सबसे बड़े आस्था स्थल बेणेश्वर धाम के रास्ते के तीनों पुलिया पर पानी बहने से टापू बन गया. धाम में फिलहाल 48 लोग मोजूद हैं. वहीं गलियाकोट में गुजरात के कडाना बांध का पानी खतरे के निशान पर पहुंच गया है.
बांसवाड़ा के माही डेम के सभी 16 गेट खोलने के 12 घंटे बाद डूंगरपुर का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल बेणेश्वर धाम टापू में तब्दील हो गया है. धाम पहुंचने के तीनों पुलिया के 15 से 20 फुट क्षेत्र में पानी बह रहा है. धाम पर मंदिर के पुजारी समेत 48 लोग फंसे हुए हैं. हालाकि सभी लोग सुरक्षित हैं और उनके ठहरने को लेकर भी धाम पर सभी व्यवस्थाएं मोजूद हैं. वही डूंगरपुर से बांसवाड़ा को जोड़ने वाले स्टेट हाइवे पर भी 15 फीट से ज्यादा पानी बह रहा है. जिसकी वजह से हाइवे बंद हो गया है. इससे पुल के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गई हैं.
पढ़ें तीसरे दिन भी बारिश का दौर जारी, धुंध में लिपटा हिल स्टेशन
डूंगरपुर का बेणेश्वर धाम सबसे बड़ा धार्मिक स्थल है. बेणेश्वर धाम पर रोजाना हजारों लोग दर्शनों के लिए आते हैं. वहीं डूंगरपुर, बांसवाड़ा में बारिश लगातार रुक रुककर चल रहा है. इस वजह से बांसवाड़ा के माही डेम के 16 गेट खोले गए है. माही डेम के गेट खुलते ही डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम पर भी श्रद्धालुओ को अलर्ट कर दिया गया. धाम पर दर्शनों के लिए आए श्रद्धालुओ को पहले ही निकाल दिया गया. बेणेश्वर धाम माही नदी से पानी की आवक शुरू हुईं. इसके बाद बेणेश्वर धाम टापू बनने लगा है. धाम पहुंच के साबला, वालाई और बांसवाड़ा पुल पर पानी का स्तर बढ़ने लगा. पुल पर 15 से 20 फीट पानी चल रहा है. इससे बेणेश्वर धाम चारों ओर से टापू बन गया है.
वहीं धाम पर मंदिर के पुजारी, पुलिसकर्मी, स्थानीय व्यापारी समेत 48 लोग मोजूद हैं. हालाकि ये सभी लोग सुरक्षित हैं और उनके ठहरने, खाने पीने की सभी व्यवथाएं धाम पर मौजूद हैं.
दूसरी ओर डूंगरपुर-बांसवाड़ा को जोड़ने वाले सबसे बड़े लसाड़ा पुल पर भी 15 फीट से ज्यादा क्षेत्र में पानी चल रहा है. इसके बाद डूंगरपुर से बांसवाड़ा की ओर जाने वाली गाड़ियां इसी तरफ रुक गई है. वहीं साबला थाने की पुलिस एहतियातन तैनात है ताकि पुल पर कोई वाहन या लोग नहीं जाए और कोई हादसा न हो.