राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Lumberjack killed in Dungarpur: पादरा मोड़ पर लकड़हारे की बेरहमी से हत्या, जांच में जुटी पुलिस

डूंगरपुर जिले के पारड़ा मोड़ पर एक लकड़हारे का संदिग्ध अवस्था में शव (Lumberjack Killed In Dungarpur) मिलने से सनसनी फैल गई. गुरुवार सुबह पादरा मोड़ के पास उसका शव लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ मिला, जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी है.

Lumberjack killed in Dungarpur
Lumberjack killed in Dungarpur

By

Published : Dec 2, 2021, 12:08 PM IST

डूंगरपुर. जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र के पारड़ा मोड़ पर एक लकड़हारे की धारदार हथियार से हमला कर हत्या (Lumberjack Killed In Dungarpur ) कर दी. गुरुवार सुबह शव लहूलुहान हालत में सड़क किनारे मिला. मामले की सुचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- Churu News: ट्रक से 30 लाख का अवैध डोडा पोस्त जब्त, साबून और हैंडवॉश कार्टन के नीचे छिपाया था...एक गिरफ्तार

धारदार हथियार से हमले के मिले निशान

दरअसल सागवाड़ा थाना क्षेत्र के हानेला होली फला निवासी देवीलाल डामोर मीणा उम्र 45 वर्ष लकड़हारे का काम काम करता है. गांव में घूमते हुए काम कर अपना गुजारा चलाता है. गुरुवार सुबह उसका शव पादरा मोड़ के पास लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ मिला. जिसके सिर पर धारदार हथियार से हमले के कई निशान भी मिले हैं. गुरुवार सुबह सड़क से गुजर रहे लोगों ने लहूलुहान शव देखकर पुलिस को सूचना दी.

यह भी पढ़ें- Jaipur: पुलिस की वर्दी पहन बदमाशों ने कार चालक को बंधक बनाकर लूट की वारदात को दिया अंजाम

जांच में जुटी पुलिस

सागवाडा थानाधिकारी सुरेंद्रसिंह सोलंकी, कांस्टेबल भूपेंद्रसिंह मौके पर पंहुचे ओर घटना की जानकारी ली. मृतक की पहचान हानेला फला होली निवासी देवीलाल डामोर के रूप में की गई. घटना के बाद बड़ी से संख्या में गांव के लोग भी एकत्रित हो गए. फिलहाल शव मौके पर पड़ा है और पुलिस जांच में जुटी है. हत्या किन लोगों ने की ओर किन कारणों से इसका पता नहीं लग सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details