राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छात्र संघ चुनाव 2019ः डूंगरपुर के सबसे बड़े कॉलेज में पहली बार सबसे कम मतदान - सबसे बड़ा कॉलेज

डूंगरपुर जिले के 4 सरकारी कॉलेजों में मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू हुआ मतदान दोपहर 1 बजे संपन्न हुआ. सुबह के समय बारिश के कारण मतदान धीमा रहा लेकिन 11 बजे तक बारिश पूरी तरह से थम गई तो मतदान ने जोर पकड़ा.

dungarpur news, lowest voting percentage , student union election 2019, biggest college in dungarpur district,

By

Published : Aug 27, 2019, 7:54 PM IST

डूंगरपुर. छात्रसंघ चुनाव 2019 का मतदान मंगलवार दोपहर एक बजे शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. जिले के सबसे बड़े एसबीपी कॉलेज में ढाई बजे मतदान पूरा हुआ और इसके बाद मतपेटियां सील कर कोष कार्यालय में सुरक्षित रखवाई गई है. बुधवार को सुबह 11 बजे से मतगणना शुरू होगी.

सबसे बड़े कॉलेज में पहली बार सबसे कम मतदान

डूंगरपुर जिले के 4 सरकारी कॉलेजों में मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू हुआ मतदान दोपहर 1 बजे संपन्न हुआ. सुबह के समय बारिश के कारण मतदान धीमा रहा लेकिन 11 बजे तक बारिश पूरी तरह से थम गई तो मतदान ने जोर पकड़ा. कई छात्र संगठनों ने मतदाता विद्यार्थियों को लाने और ले जाने के लिए वाहनों का इंतजाम किया था. वहीं वाहनों को कॉलेज परिसर से करीब 200 मीटर दूर ही खड़ा करवा दिया गया था.

दोपहर 1 बजे मतदान का समय पूरा होते ही जो विद्यार्थी कॉलेज में प्रवेश कर चुके थे उन्हे वोट करवाने के बाद मतपेटियां सील बंद कर दी गई. इसके बाद उन्हें सुरक्षा के बीच कोष कार्यालय में रखवाया गया है.

यह भी पढ़ें - छात्र संघ चुनाव 2019: झालावाड़ में 12 बजे तक 47 प्रतिशत हुआ मतदान

जिले के सबसे बड़े एसबीपी कॉलेज में दोपहर 1 बजे मतदान का समय समाप्त होने के बाद भी 5 बूथों पर मतदाता विद्यार्थियों की लंबी-लंबी लाइनें लगी थी. जिस कारण 2.30 बजे मतदान पूरा हुआ. कॉलेज में 6793 मतदाता विद्यार्थी है, जिनके लिए 14 वोटिंग बूथ बनाए गए थे.

मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि 3178 विद्यार्थियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जो अब तक का सबसे कम 46.78 प्रतिशत है. इसमे से 1732 छात्र और 1446 छात्राओं ने मतदान किया है.

इसके अलावा शहर के वीरबाला काली बाई कन्या महाविद्यालय में 1538 छात्रा मतदाता थी, जिसमें से 51.43 प्रतिशत ने मतदान किया. इसके अलावा सीमलवाड़ा कॉलेज में सबसे ज्यादा 82.38 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं सागवाड़ा के भीखा भाई कॉलेज में 56.46 प्रतिशत मतदान हुआ है.

वहीं चुनाव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. एसपी जय यादव, एएसपी अशोक कुमार, डीएसपी अनिल मीणा सहित कई पुलिस अधिकारियों ने जायजा भी लिया.

कल होगी मतगणना...

मतदान पूरा होने के बाद मतपेटियां सील कर कोष कार्यालय में रखवाई गई. बुधवार को सुबह 10 बजे इन मतपेटियों को कोष कार्यालय से वापस कॉलेज लाया जाएगा. इसके बाद सुबह 11 बजे से मतगणना शुरू होगी जो दो राउंड में पूरी होगी. वहीं मतगणना को लेकर भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details