डूंगरपुर. छात्रसंघ चुनाव 2019 का मतदान मंगलवार दोपहर एक बजे शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. जिले के सबसे बड़े एसबीपी कॉलेज में ढाई बजे मतदान पूरा हुआ और इसके बाद मतपेटियां सील कर कोष कार्यालय में सुरक्षित रखवाई गई है. बुधवार को सुबह 11 बजे से मतगणना शुरू होगी.
डूंगरपुर जिले के 4 सरकारी कॉलेजों में मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू हुआ मतदान दोपहर 1 बजे संपन्न हुआ. सुबह के समय बारिश के कारण मतदान धीमा रहा लेकिन 11 बजे तक बारिश पूरी तरह से थम गई तो मतदान ने जोर पकड़ा. कई छात्र संगठनों ने मतदाता विद्यार्थियों को लाने और ले जाने के लिए वाहनों का इंतजाम किया था. वहीं वाहनों को कॉलेज परिसर से करीब 200 मीटर दूर ही खड़ा करवा दिया गया था.
दोपहर 1 बजे मतदान का समय पूरा होते ही जो विद्यार्थी कॉलेज में प्रवेश कर चुके थे उन्हे वोट करवाने के बाद मतपेटियां सील बंद कर दी गई. इसके बाद उन्हें सुरक्षा के बीच कोष कार्यालय में रखवाया गया है.
यह भी पढ़ें - छात्र संघ चुनाव 2019: झालावाड़ में 12 बजे तक 47 प्रतिशत हुआ मतदान
जिले के सबसे बड़े एसबीपी कॉलेज में दोपहर 1 बजे मतदान का समय समाप्त होने के बाद भी 5 बूथों पर मतदाता विद्यार्थियों की लंबी-लंबी लाइनें लगी थी. जिस कारण 2.30 बजे मतदान पूरा हुआ. कॉलेज में 6793 मतदाता विद्यार्थी है, जिनके लिए 14 वोटिंग बूथ बनाए गए थे.