राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Lover murder girl in Dungarpur: दुष्कर्म कर प्रेमिका को अपने ही मफलर से फांसी पर लटकाया...पत्थर से सिर पर किए वार - Dungarpur crime news

डूंगरपुर में प्रेमी ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. प्रेमिका से दुष्कर्म कर उसे अपनी मफलर से ही फांसी पर लटका दिया. आरोपी यहीं नहीं रुका, उसने उसके सिर पर पत्थर से कई वार किए (lover rape and Killed girl Dungarpur).

Lover murder girl in Dungarpur
Lover murder girl in Dungarpur

By

Published : Jan 4, 2022, 9:21 PM IST

डूंगरपुर. सागवाड़ा थाना क्षेत्र में पेड़ पर एक युवती की लाश लटकी मिली थी. पुलिस ने इस हत्या का 20 घंटे में ही खुलासा कर दिया. युवती के प्रेमी ने ही दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी थी. फिर खुद के मफलर से युवती को लटकाकर उसके सिर पर पत्थरों से वार किए थे. पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

डूंगरपुर एसपी सुधीर जोशी ने एसपी ऑफिस में प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि सागवाडा थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 वर्षीय किशोरी की हत्या के बाद शव को पेड़ से लटका मिला था (Girls Deadbody found hanging from tree). किशोरी रविवार शाम से घर से लापता थी. शव के सिर पर चोट के भी निशान थे. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज किया था. एसपी जोशी ने बताया कि युवती का शव जिस मफलर से लटका हुआ था. उसकी छानबीन शुरू की गई तो वह मफलर लड़की के प्रेमी का होना सामने आया. जिस पर पुलिस ने मफलर के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू की. जिसमें आरोपी ने युवती की हत्या करना कबूल कर लिया. जिसके बाद आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें.Girl dead body found in Dungarpur : लहुलुहान अवस्था में पेड़ से लटका मिला किशोरी का शव

इस मामले में खुलासा हुआ कि लड़की और आरोपी पिछले 2 साल से प्रेम संबंध चल रहा था. वहीं इसी बीच लड़की की सगाई कहीं और तय हो गई. ये प्रेमी को नागवार गुजरा. उसके बाद उसने हत्या करने की साजिश की. उसने आरोपी को 2 जनवरी को घर बुलवाकर एक सुनसान जगह पर ले गया, जहां उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. फिर सिर पर पत्थर मारकर घायल कर दिया. उसके बाद उसे अपने मफलर से ही फंदा बनाकर पेड़ से लटका दिया. कहीं वह जिंदा ना रह जाए, उसके सिर पर 4-5 बार वार किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details