डूंगरपुर. जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के खलील गांव में एक प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना का पता लगते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. दोवड़ा थानाधिकारी गजसिंह ने बताया कि आनेला निवासी कमलेश ननोमा और रघुनाथपुरा गांव निवासी शिवानी अहारी का लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. कमलेश और शिवानी बीती रात से गायब थे.
डूंगरपुर में प्रेमी युगल ने किया सुसाइड, तालाब किनारे पेड़ से लटके मिले शव - suicide in dungarpur
डूंगरपुर के दोवड़ा थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने पेड़ से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. बुधवार सुबह दोनों के शव खलील गांव में तालाब के किनारे एक पेड़ पर लटके मिले. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बुधवार सुबह दोनों के शव खलील गांव में तालाब के किनारे एक पेड़ पर लटके मिले. प्रेमी युगल ने दुपट्टे से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर दोवड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को नीचे उतरवाया.
पुलिस ने घटनास्थल पर दोनों युवक और युवती के परिजनों को बुलाया उसके बाद शव बनकोड़ा मोर्चरी में रखवाए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. दोनों पक्षों के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंपा जायेगा.