डूंगरपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के बटका फला गांव में प्रेमी के घर पर प्रेमी और उनकी प्रेमिका ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए.
सदर थाना पुलिस के अनुसार बटका फला निवासी दीपक और इन्द्रखेत निवासी अंजली का पिछले कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों गुजरात के अहमदाबाद में पिछले एक साल से साथ रहकर मजदूरी कर रहे थे. लड़की के परिजन लड़की का कही और रिश्ता कर रहे थे, जिस कारण दोनों प्रेमी युगल नाराज चल रहे थे. दोनों प्रेमी युगल कल बुधवार को डूंगरपुर पहुंचे. इसके बाद दीपक और उसकी प्रेमिका दोनों देवल बटका फला में दीपक के घर गए, जहां घर पर दोनों ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.