डूंगरपुर. पंचायतीराज चुनाव 2020 को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. शनिवार को जिला परिषद और पंचायत समितियों में आरक्षण की तस्वीर भी साफ हो गई. इससे कई उम्मीदवारों के चेहरे खुशी से खिल उठे तो कई मायूस नजर आए. डूंगरपुर जिले में इस बार एसटी महिला जिला प्रमुख बनेगी तो 10 में से 5 पंचायत समितियों में महिला प्रधान का कब्जा होगा.
डूंगरपुर जिले में जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्यों और प्रधान के लिए शनिवार को लॉटरी प्रक्रिया की गई. डूंगरपुर जिला परिषद में जिला प्रमुख के लिए लॉटरी जयपुर में निकाली गई, जिसमें इस बार होने वाले चुनाव के लिए एसटी महिला की किस्मत खुली है तो कई संभावित पुरुष प्रत्याशियों के चेहरे मुरझा गए.
वहीं, डूंगरपुर में उपजिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णपालसिंह, जिला परिषद सीईओ दीपेंद्रसिंह राठौड़, जिला प्रमुख माधवलाल वरहात, विधायक गणेश घोघरा, राजकुमार रोत और रामप्रसाद सहित कई पार्टियों के पदाधिकारियो व लोगों की मौजूदगी में लॉटरी प्रक्रिया की गई. डूंगरपुर जिला परिषद में कुल 27 वार्ड है, जिसमें से 20 वार्ड एसटी वर्ग, 6 सामान्य और एक एससी वर्ग के लिए आरक्षित किये गए है.
लॉटरी प्रक्रिया के तहत जिला परिषद के वार्ड थाणा, सीमलवाड़ा, साबला में सामान्य महिला सदस्य चुनी जाएगी. वहीं पीठ, कुआ और वरदा में सामान्य पुरुष जिला परिषद सदस्य चुने जाएंगे. जिला परिषद का वार्ड 8 डूंका एससी वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है.