राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: जिला परिषद चुनावों में आरक्षण की तस्वीर साफ, इस बार एसटी महिला होगी जिला प्रमुख - District Council CEO Dipendrasingh Rathore

डूंगरपुर में पंचायतीराज चुनाव 2020 होने वाले हैं. जिसे लेकर माहौल गर्म होता नजर आ रहा है. जिले में शनिवार को जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्यों और प्रधान के लिए लॉटरी प्रक्रिया की गई. जिसमें इस बार होने वाले चुनाव के लिए एसटी महिला की किस्मत खुली है तो कई संभावित पुरुष प्रत्याशियों के चेहरे मुरझा गए हैं.

पंचायतीराज चुनाव 2020, dungarpur latest news
डूंगरपुर में लॉटरी प्रक्रिया, एसटी महिला होगी जिला प्रमुख

By

Published : Dec 21, 2019, 4:32 PM IST

डूंगरपुर. पंचायतीराज चुनाव 2020 को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. शनिवार को जिला परिषद और पंचायत समितियों में आरक्षण की तस्वीर भी साफ हो गई. इससे कई उम्मीदवारों के चेहरे खुशी से खिल उठे तो कई मायूस नजर आए. डूंगरपुर जिले में इस बार एसटी महिला जिला प्रमुख बनेगी तो 10 में से 5 पंचायत समितियों में महिला प्रधान का कब्जा होगा.

डूंगरपुर में लॉटरी प्रक्रिया, एसटी महिला होगी जिला प्रमुख

डूंगरपुर जिले में जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्यों और प्रधान के लिए शनिवार को लॉटरी प्रक्रिया की गई. डूंगरपुर जिला परिषद में जिला प्रमुख के लिए लॉटरी जयपुर में निकाली गई, जिसमें इस बार होने वाले चुनाव के लिए एसटी महिला की किस्मत खुली है तो कई संभावित पुरुष प्रत्याशियों के चेहरे मुरझा गए.

वहीं, डूंगरपुर में उपजिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णपालसिंह, जिला परिषद सीईओ दीपेंद्रसिंह राठौड़, जिला प्रमुख माधवलाल वरहात, विधायक गणेश घोघरा, राजकुमार रोत और रामप्रसाद सहित कई पार्टियों के पदाधिकारियो व लोगों की मौजूदगी में लॉटरी प्रक्रिया की गई. डूंगरपुर जिला परिषद में कुल 27 वार्ड है, जिसमें से 20 वार्ड एसटी वर्ग, 6 सामान्य और एक एससी वर्ग के लिए आरक्षित किये गए है.

लॉटरी प्रक्रिया के तहत जिला परिषद के वार्ड थाणा, सीमलवाड़ा, साबला में सामान्य महिला सदस्य चुनी जाएगी. वहीं पीठ, कुआ और वरदा में सामान्य पुरुष जिला परिषद सदस्य चुने जाएंगे. जिला परिषद का वार्ड 8 डूंका एससी वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है.

पढ़ें- डूंगरपुर: गर्भ में पल रहे बच्चों की लिंग जांच करवाने वाले एक साल से फरार चल रहे 2 दलाल गिरफ्तार

इसी प्रकार पुनाली, निठाउवा, गलियाकोट, दिवड़ा छोटा, बनकोड़ा, देवल खास, चुंडावाड़ा, गुंदलारा मेंताली और बिलडी जिला परिषद वार्ड एसटी वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किए गए हैं. इसके अलावा कनबा, भीलूड़ा, ठाकरड़ा, करावाड़ा, सरोदा, पूंजपुर, रामगढ़, गेन्जी, पोहरी और नागरिया पंचेल जिला परिषद वार्ड में पुरुष जिला परिषद सदस्य चुने जाएंगे.

10 पंचायत समितियां, 5 में पुरुष और 5 में महिला प्रधान

डूंगरपुर जिले में कुल 10 पंचायत समितियां है, जिसमें से 5 महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण के तहत 5-5 सीटें मिली है. साल 2015 में जिन पंचायत समितियों में पुरुष प्रधान थे वह अब महिला के लिए आरक्षित की गई. इसके तहत आसपुर, डूंगरपुर, चिखली, साबला और झोथरी पंचायत समिति में महिला प्रधान होगी तो वहीं सागवाड़ा, बिछीवाड़ा, दोवड़ा, गलियाकोट और सीमलवाड़ा में पुरुष प्रधान के लिए आरक्षित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details