डूंगरपुर.जिले के 2 निकायों के वार्डों में आरक्षण निर्धारण के लिए मंगलवार को जिला निर्वाचन विभाग की ओर से लॉटरी प्रक्रिया आयोजित की गई. इसमें डूंगरपुर नगर परिषद के साथ ही सागवाड़ा नगर पालिका के वार्डों की भी लॉटरी निकाली गई. वहीं, राजनैतिक दल अब वार्डों को लेकर अपने सियासी समीकरण बैठाने में जुट गए हैं.
डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर राजमाता विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम हॉल में जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला की मौजूदगी में वार्डों के आरक्षण निर्धारण की लॉटरी प्रक्रिया आयोजित की गई. इस दौरान डूंगरपुर नगर परिषद के 40 पदों और सागवाड़ा नगरपालिका के 35 वार्डों में आरक्षण निर्धारण के लिए लॉटरी निकाली गई.
जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला ने बताया कि डूंगरपुर नगर परिषद के 40 वार्डो में से 16 वार्ड सामान्य वर्ग, 8 वार्ड सामान्य महिला वर्ग से आरक्षित किए गए हैं. वहीं, ओबीसी महिला के लिए 3 वार्ड और 5 वार्ड ओबीसी सामान्य के लिए आरक्षित किए गए हैं. इसी तरह एससी महिला के लिए 1 और एससी सामान्य के लिए 2 वार्ड और एसटी महिला के लिए दो वार्ड और एसटी सामान्य के लिए 3 वार्ड आरक्षित किए गए हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि इसी तरह सागवाड़ा नगर पालिका के 35 में से 12 वार्ड सामान्य वर्ग, 6 वार्ड सामान्य महिला के लिए आरक्षित किए गए हैं. इसके अलावा ओबीसी महिला एक, ओबीसी सामान्य 2, एससी महिला 3, एससी सामान्य 3, एसटी महिला 3 और एसटी सामान्य के लिए 7 वार्ड आरक्षित किए गए हैं. लॉटरी के दौरान कई शहरवासी और विभिन्न पार्टियों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद थे.
आइये जानते हैं लॉटरी में किस वार्ड से क्या है आरक्षण की स्थिति
नगर परिषद डूंगरपुर: 40 वार्ड (10 नए वार्ड बने)
1. सामान्य महिला: 20, 11, 21, 32, 12, 40, 7, 6
2. सामान्य: 8,9, 10, 14, 15, 16, 23, 24, 27, 28, 29, 31, 35, 36, 37, 38
3. ओबीसी महिला: 18, 33, 13
4. ओबीसी सामान्य: 25, 30, 2, 26, 19
5. एससी महिला: 22