डूंगरपुर. शहर में परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में ब्राह्मण समाज की ओर से मंगलवार सुबह से ही कार्यक्रम शुरू हो गए. पुनाली गांव में श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज की ओर से मूर्ति स्थापना की गई. समाज अध्यक्ष विनोद जोशी की ओर से भगवान की पूजा अर्चना करने के बाद मूर्ति का अनावरण किया गया. इसी तरह नवलश्याम गांव में भगवान परशुरामजी की मूर्ति स्थापना की गई. इससे पहले गांव में गाजे-बाजे के साथ भगवान परशुराम की मूर्ति को रथ में सवार कर शोभायात्रा निकाली गई जो गांव में भ्रमण करते हुए वापस गांव के चौराहा पर पंहुचे.
राजस्थान में धूमधाम से मनाई भगवान परशुराम जयंती - lord parshuram jayanti
भगवान परशुरामजी जयंती मंगलवार को धूमधाम से मनाई गई. जिले में दो जगहों पर भगवान परशुराम की मूर्तियां स्थापित की गई और शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान भगवान परशुरामजी के जयकारे भी गूंज उठे.
जहां भगवान के जयकारे लगाते हुए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा- अर्चना के बाद मूर्ति की स्थापना की गई. समाज अध्यक्ष विनोद जोशी, मधुरेश त्रिवेदी, पवन त्रिवेदी, हिरालाल गामोट सहित कई समाजजनों की मौजूदगी में मूर्ति स्थापना की गई. वही पूर्णाहुति यज्ञ में आहुतियां दी गई. इसके बाद श्रीगोड़ ब्राह्मण समाज नवलश्याम की ओर से मूर्ति स्थापना में विशिष्ट कार्य करने वालों का अभिनंदन किया गया. इसके अलावा भगवान परशुराम जयंती पर वस्सी और ओडवाडिया गांव में भी भगवान की पूजा अर्चना की गई और आरती उतारी गई.
अजमेर में भगवान परशुराम जयंती पर निकाली शोभायात्रा
अजमेर. शहर में भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष में परशुराम सर्किल पर ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. समाज के लोगों ने परशुराम सर्किल पर नव निर्माणाधीन ढांचे पर ध्वजारोहण किया. यहां परशुराम की अष्ट धातु की आदम कद मूर्ति समाज की ओर से लगाई जाएगी जिसका निर्माण कार्य चल रहा है. ध्वजारोहण के बाद केसरगंज से ब्राह्मण समाज ने वाहन रैली निकाली. वाहन रैली के साथ मनमोहक झांकियां भी थी. रैली में ब्राह्मण समाज के लोगों ने चन्दन का तिलक लगाकर और भगवा दुपट्टा गले में पहनकर भगवान परशुराम के जयकारे लगाए. रैली विभिन्न मार्गों से होती हुई केसरगंज पहुंची इस दौरान मार्ग में कई जगह रैली का विभिन्न समाज के लोगों ने स्वागत किया. राजस्थान सर्व ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बलराम शर्मा ने बताया कि परशुराम जयंती के उपलक्ष में समाज के लोगों ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए हैं. इसी के साथ शाम को परशुराम सर्किल पर समाज के संत और प्रबुद्ध जन भगवान परशुराम के जीवन पर विचार गोष्ठी करेंगे. इसके बाद मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया जाएगा.