डूंगरपुर.जिले में रसद विभाग ने नेशनल हाईवे 8 पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पेट्रोलियम पदार्थ के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है. विभाग की ओर से आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत काला बाजारी का केस बिछीवाड़ा पुलिस थाने में दर्ज करवाया गया है. जिसमें पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में लिया है.
रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी विपिन जैन ने बताया कि नेशनल हाईवे 8 पर बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में लेहणा घांटी में पेट्रोलियम पदार्थों के अवैध भंडारण की सूचना मिली थी. जिस पर बिछीवाड़ा पुलिस की सहायता से लेहणा घाटी स्थित एक होटल पर दबिश दी गई. इस दौरान मौके पर 10 हजार लीटर पेट्रोलियम पदार्थ से भरा एक टैंकर छुपा कर रखा हुआ मिला.