डूंगरपुर. जिले में टिड्डी दल आने के बाद से किसानों में हड़कंप मच गया. किसानों ने ढोल, थाली और डीजे बजाकर टिड्डियों को अपने खेतों से उड़ाने का प्रयास किया. दूसरी ओर कृषि विभाग के अधिकारी सोमवार शाम को टिड्डी दल के डूंगरपुर में आने के बाद से उसके मूवमेंट पर नजर रखे हुए हैं.
कृषि उपनिदेशक गौरीशंकर कटारा ने बताया कि टिड्डी दल जिले में सबसे पहले बिछीवाड़ा ब्लॉक के मोदर सेमलिया में आया. यह इलाका गुजरात बॉर्डर से सटा हुआ था. टिड्डी दल रात को बिलपन और उसके आसपास के गांवों के खेतों में पड़ाव डाला. इसके बाद कृषि विभाग ने रातभर अभियान चलाकर फायर ब्रिगेड के माध्यम से खेतों में दवा का छिड़काव किया, जिससे हजारों की संख्या में टिड्डियां मर गईं.
पढ़ेंःजोधपुर: लूणी के पॉश इलाकों में टीड्डियों की दस्तक, पेड़-पौधों को किया चट