राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बॉर्डर पार से आया टिड्डी दल का डूंगरपुर में हमला, कृषि विभाग ने ऐसे किया मुकाबला - राजस्थान कृषि विभाग

पाकिस्तान से निकला टिड्डी दल गुजरात के रास्ते राजस्थान के डूंगरपुर जिले में प्रवेश कर गया. यह टिड्डी दल मंगलवार दोपहर के समय शहर के आसमान पर मंडराने लगा और शहर के कई कॉलोनियों में पेड़-पौधों पर बैठकर उनकी पत्तियों को चट कर गया. वहीं, बड़ी मात्रा में टिड्डी दल को देखकर शहर के लोग घबरा गए.

डूंगरपुर न्यूज, डूंगरपुर में टिड्डी अटैक, locust attack in dungarpur, Dungarpur News
पेड़-पौधों को चट कर गई टिड्डियां

By

Published : Jun 16, 2020, 3:39 PM IST

डूंगरपुर. जिले में टिड्डी दल आने के बाद से किसानों में हड़कंप मच गया. किसानों ने ढोल, थाली और डीजे बजाकर टिड्डियों को अपने खेतों से उड़ाने का प्रयास किया. दूसरी ओर कृषि विभाग के अधिकारी सोमवार शाम को टिड्डी दल के डूंगरपुर में आने के बाद से उसके मूवमेंट पर नजर रखे हुए हैं.

पेड़-पौधों को चट कर गई टिड्डियां

कृषि उपनिदेशक गौरीशंकर कटारा ने बताया कि टिड्डी दल जिले में सबसे पहले बिछीवाड़ा ब्लॉक के मोदर सेमलिया में आया. यह इलाका गुजरात बॉर्डर से सटा हुआ था. टिड्डी दल रात को बिलपन और उसके आसपास के गांवों के खेतों में पड़ाव डाला. इसके बाद कृषि विभाग ने रातभर अभियान चलाकर फायर ब्रिगेड के माध्यम से खेतों में दवा का छिड़काव किया, जिससे हजारों की संख्या में टिड्डियां मर गईं.

पढ़ेंःजोधपुर: लूणी के पॉश इलाकों में टीड्डियों की दस्तक, पेड़-पौधों को किया चट

मंगलवार सुबह टिड्डी दल ने फिर से उड़ान भरी और बिछीवाड़ा ब्लॉक के गांवों के ऊपर से होते हुए शहर में प्रवेश किया. शहर और आसपास के क्षेत्रों में कुछ देर पेड़ों पर भी टिड्डी दल बैठा और पेड़-पौधों की पत्तियां चट कर गए.

पढ़ेंःश्रीगंगानगरः राजस्थान में लगातार बढ़ता जा रहा टिड्डी का प्रकोप, किसानों की मुसीबत बढ़ी

इसके बाद टिड्डी दल हवा के रुख के साथ उदयपुर जिले की ओर चला गया. जिसके बाद कृषि विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली. वहीं, जिले में टिड्डी दल की दस्तक के बाद कृषि विभाग के अधिकारी अलर्ट हैं और टिड्डियों के मूवमेंट पर नजर रखे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details