डूंगरपुर. बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और राजस्थान ग्रामीण राजीविका परिषद की ओर से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार से जोड़ने के लिए कोशिश की जा रही है. इसी के तहत शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में महिला सहायता समूहों को ऋण वितरण शिविर आयोजित किया गया.
शिविर में जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के सहायक महाप्रबंधक एवं बांसवाड़ा क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक डीएस मेड़तिया ने बैंक और राजीविका के सहयोग से जिले में संचालित 265 महिला स्वयं सहायता समूहों को 8 करोड़ 11 लाख रुपये का ऋण वितरण किया गया. इस दौरान 265 समूहों में से 82 समूह ऐसे थे जिन्हें पहली बार ऋण दिया गया है. वहीं शेष समूहों को द्वितीय और तृतीय चरण के ऋण का वितरण किया गया.