डूंगरपुर.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ओर से जयपुर में परिवहन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई से पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है, लेकिन इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद भी डूंगरपुर जिले में राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर परिवहन विभाग के अधिकारियो में ना तो एसीबी का और ना ही सरकार का खौफ है. डूंगरपुर के रतनपुर चेक पोस्ट पर परिवहन विभाग के कर्मी बेखौफ होकर वहां से गुजरने वाले ट्रकों से 100 से लेकर 500 रुपए तक की अवैध वसूली कर रही हैं. जिसका लाइव वीडियो सामने आया है.
परिवहन विभाग की अवैध वसूली LIVE कार्रवाई के बाद भी खुलेआम वसूली
राजस्थान एसीबी ने जयपुर में परिवहन विभाग के अवैध वसूली के खुलासे के बाद प्रदेश सरकार जहां चौतरफा घिरी हुई है. एसीबी की कार्रवाई में विभाग में भ्रष्टाचार के मामले में आठ अधिकारियों और सात दलालों से 1.20 करोड़ रुपये नकद और प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिलने के बाद प्रदेश की राजनीति में बवाल मचा हुआ है, तो वहीं राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर रतनपुर चेक पोस्ट पर कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है. यहां परिवहन विभाग की ओर से अवैध वसूली का खेल बदस्तूर जारी है.
पढ़ें:राजस्थान में खुलेआम टोल नाके पर चल रहा अवैध वसूली का खेल...देखिए Live
चेक पोस्ट का अवैध वसूली का वीडियो आया सामने
राजस्थान और गुजरात से हर आने-जाने वाले वाहनों के अवैध वसूली की जा रही है और इसे लेकर एसीबी की कार्रवाई के बाद भी कोई डर नजर नहीं आता है. नेशनल हाइवे 8 पर रतनपुर बॉर्डर पर स्थित परिवहन विभाग के चेक पोस्ट का वीडियो सामने आया है. जिसमें अवैध वसूली करते तस्वीरें साफ दिखाई दे रही है. चेक पोस्ट पर राजस्थान से गुजरात जाने वाले ट्रक, कंटेनर से लेकर सभी मालवाहन वाहनों से भारी वसूली चल रही है. वसूली के लिए हाईवे पर परिवहन विभाग की ओर से दोनों छोर पर घुमटियां बना रखी है, जहां पर खाकी कपड़ों में खडे कार्मिक वाहन चालकों से 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक की अवैध वसूली करते हुए दिखे.
NH-8 से रोजाना गुजरते है 5 हजार से ज्यादा बड़े वाहन
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि अवैध वसूली कर रहा व्यक्ति पैसे लेकर गुमटी में बैठे व्यक्ति को देता है, जो एक अखबार में दबा देता है. नेशनल हाइवे पर रतनपुर बॉर्डर पर रोजाना चलने वाले ट्रक चालक भी यहां होने वाली अवैध वसूली के बारे में जानने के बावजूद पैसे देने को मजबूर हैं. बता दें कि नेशनल हाईवे 8 देश में सबसे व्यस्ततम हाईवे है. ऐसे में यहां से रोजाना करीब 5 हजार से ज्यादा बड़े वाहन ही गुजरते है, जिनसे यह अवैध वसूली का खेल चल रहा है.
पढ़ें:ACB ने परिवहन विभाग में दलालों के जरिए डरा-धमकाकर मासिक बंधी वसूलने का किया बड़ा खुलासा, 1 करोड़ 20 लाख रुपए बरामद
ना एसीबी और ना सरकार का डर
जयपुर में एसीबी की ओर से परिवहन विभाग के अधिकारियो व दलालों के भ्रष्टाचार के खेल के खुलासे के बाद भी डूंगरपुर रतनपुर बोर्डर पर चल रहे वसूली खेल को देखकर तो यही लगता है की परिवहन विभाग के अधिकारियों को बिलकुल भी खौफ नहीं है. खैर अब देखने वाली बात होगी की एसीबी की नजर रतनपुर बोर्डर पर बैठे भ्रष्ट परिवहन विभाग के अधिकारियों पर जाती है या नहीं. आपको बता दें कि पूर्व में रतनपुर चेक पोस्ट पर एसीबी की कार्रवाई हुई थी, जिसमें अवैध वसूली का खुलासा हुआ था. इसके बाद रतनपुर चेक पोस्ट के परिवहन अधिकारी सहित सभी कार्मिकों को हटा दिया गया था.